आगराइलाहाबादउत्तर प्रदेशखेललखनऊ

अवैध तरीके से पेड़ो पर नही चलेगा आरा : डा आशीष कुमार मिश्रा

क्षेत्रीय ठेकेदारों से पेड़ लगाने की अपील

राहुल तिवारी

लखनऊ। बंथरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत लगातार पेड़ों पर अवैध तरीके से आरे चलाए जा रहे थे लेकिन बंथरा प्रभारी आशीष कुमार मिश्रा ने ठेकेदारों को बुलाकर सख्त हिदायत दी है कि कोई भी ठेकेदार बिना परमिट के हरे भरे पेड़ों के जीवन से खिलवाड़ न करे। और जो भी ठेकेदार अवैध कटान करेगा उसके विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि पर्यावरण लगातार बिगड़ता जा रहा है ठेकेदार अपने निजी स्वार्थ सिद्ध करने के लिए हरे पेड़ों पर लगातार आरा चला रहे है। दिन-रात धड़ल्ले से क्षेत्र में लकड़ी की कटान की जा रही थी। इस बात को देखते हुए क्षेत्र में लगातार हरे पेड़ों की कटान को रोकने के लिए रातो रात छापेमारी की गई। कई लकड़हारो के ऊपर कार्यवाही की गई। कइयों को हिदायत भी दी गई कि बिना परमिट के किसी प्रकार के हरे भरे पेड़ को कोई भी ठेकेदार नहीं काटेगा।

वही पेड़ो की कटाई पर चलाए जा रहे अभियान को लेकर बंथरा प्रभारी डॉ आशीष कुमार मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बंथरा क्षेत्र में तमाम ठेकेदार अपने निजी स्वार्थ के लिए लकड़ी की कटाई कर रहे थे। जिन्हें रोकने के लिए लगातार अभियान चलाया गया। अभियान के तहत जो भी लकड़हारे लकड़ी काटते मिले उनके विरुद्ध कार्यवाही की गई। लकड़ी काटने की योजना बनाने वाले ठेकेदारों के विरुद्ध अभियान चलाकर उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया गया है। ठेकेदारों को अपने-अपने क्षेत्रों में पेड़ लगाने के लिए भी अपील की गई है।

Related Articles

Back to top button
Close