उत्तर प्रदेशलखनऊ
मोहम्मदी में सच्चाई लिखने वाला एक तारा हुआ अस्त

मोहम्मदी खीरी – अपनी कलम के दम पर पहचाने जाने वाले आज संतोष पाण्डेय ने अचानक अंतिम सांस ली जिससे क्षेत्र के पत्रकारों व आम जनता में रोष है संतोष पाण्डेय जी का बहुत ही संघर्ष मयी जीवन रहा है कहा जाता है कि संतोष पाण्डेय कभी अपनी बात और खबर में कभी भी समझोता नहीं करते थे मोहम्मदी में दो पत्रकार स्वर्गीय श्री मुजीब अहमद सिद्दीकी जी, स्वर्गीय श्री संतोष पाण्डेय जी ऐसे जाने जाते थे जो सदा के लिए अस्त हो गये उनकी भरपाई करना भी बहुत मुश्किल है पत्रकारिता जगत के लिए यह बहुत ही दुखद खबर है समग्र चेतना न्यूज अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करती है और ईश्वर से प्रार्थना करती है कि म्रत आत्मा को शांति प्रदान करे
