उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

सरोजनीनगर व रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने शातिर चोरों को गिरफ्त में लेकर माल बरामद

सरोजनीनगर व रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने शातिर चोरों को गिरफ्त में लेकर माल बरामद

समग्र चेतना

सरोजनीनगर,लखनऊ। लखनऊ के अलग—अलग रेलवे स्टेशनों से चोरी करके इकटठा किया गया काफी मात्रा में रेलवे के सामान को डाला सँख्या— यू०पी०—32 एसएन 5586 में लादकर जब चोर वहाँ से रवाना हुए तो मुखबिर की सूचना पर तत्काल लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों पुलिस उपायुक्त दक्षिणी शशाँक सिहँ के निर्देशन में ए०सी०पी० कृष्णानगर विनय कुमार द्विवेदी एवँ शैलेन्र्द गिरि, प्रभारी निरीक्षक सरोजनीनगर के नेतृत्व में एवँ रेलवे सुरक्षा बल चौकी गोमतीनगर की टीम ने एक साथ
अलग अलग स्टेशनों से चोरी करने वाले चार अभियुक्तों को चोरी के सामान सहित पकड़ा ।

पकड़े गए अभियुक्तों में शाहिद उर्फ साहिल निवासी राजधानी के विभूति खंड के आटा चक्की के पास गोमती नगर ,रंजित काश्यप निवासी राजधानी के इंतौजा के बहादुर पुर ,सतीश अवस्थी निवासी जनपद गोंडा के थाना करनैल गंज के हर सराय पुरवा एवम मनोज वर्मा निवासी जनपद बहराइच के थाना रुपया ढीह के पटना बताया।पुलिस को पकड़े गए अभियुक्तों के पास से तीन ए०सी०वायर लाल ,नीला ,पीला , पच्चीस एम एम ,ग्यारह हाथ लंबा लाल ,दो नीले , दो पीले ,पच्चीस एम एम ,चार हाथ , एक ए सी वायर लाल पच्चीस एम एम तीन हाथ , भारी मात्रा में चोरी की बैटरी, ए० सी० कोच में प्रयोग होने वाला कापर वायर, एक हेक्सा ब्लेड ,बरामद करते हुए घटना प्रयुक्त एक लोडर कर सीज किया गया है।

पुलिस ने सभी अभियुक्तो के खिलाफ मुकदमा सँख्या—0372/23 धारा—411 भादवि के अर्न्तगत दर्ज कर अग्रिम कार्य वाई में लग गई है ।

Related Articles

Back to top button
Close