PNC खनन कर प्राइवेट ठेकेदारों को बेची जा रही मिट्टी
![](https://samagrachetna.com/wp-content/uploads/2022/01/IMG-20220103-WA0170-780x470.jpg)
- पुलिस से प्रशासन तक मौन
- क्षेत्र में हो रहे निर्माण कार्यों में प्लाटिंग में अवैध रूप से मोटी रकम लेकर बेची जा रही है मिट्टी
- स्थानीय थाने के सिपाही मिट्टी के व्यापार में दिन-रात मेहनत कर वसूल रहे मोटी रकम
राहुल तिवारी
लखनऊ। बंथरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सड़क परियोजनाओं से संबंधित पी एन सी को खनन करने के लिए सरकारी जमीन चिन्हित कर पट्टा की गई है। पी एन सी की काली करतूत सामने आ रही है। बंथरा क्षेत्र में दिन रात मिट्टी से लदे डंपर दौड़ रहे है। प्रशासन सरकारी काम में मिट्टी जाने की बात कहकर मौन धारण कर रखा है।
स्थानीय पुलिस मिट्टी के काम से परहेज बताकर मोटी रकम वसूल रही है। सरकार के आदेशों के विरुद्ध प्रशासन मालामाल हो रहा है। सुबे के मुख्यमंत्री ने कहा था कि पीएनसी के मिट्टी बेचने पर लेखपाल से लगाकर कोतवाल तक के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी लेकिन कार्यवाही की जगह सरकार के अधिकारी पलीता लगाने पर लगे हुए है।
बताया जाता है रात में 11:00 बजे से लेकर सुबह 3:00 बजे तक मिट्टी का अवैध व्यापार फलता फूलता है। दिन में सड़क परियोजनाओं से संबंधित सरकारी जगहों पर मिट्टी की गिरान की जाती है। बंथरा क्षेत्र से लगाकर प्रत्येक वह पट्टा जहां पीएनसी को खनन करने के लिए आवंटित किया गया है। पीएनसी स्थानीय ठेकेदारों से मिलकर मिट्टी उन्हें बेचती है।
स्थानीय ठेकेदार मिट्टी को बड़ी मात्रा में इधर उधर कर रहे है। क्षेत्र में मोटी रकम लेकर मिट्टी प्राइवेट कामों में दी जा रही है। इस मामले को लेकर बंथरा क्षेत्र के लगभग सभी गांव के लोग नाराज है। जिन स्थानों पर पीएनसी को मिट्टी का पट्टा किया गया है उन स्थानों पर पट्टे के बाद से अभी तक कोई जांच-पड़ताल नहीं की गई है। मानक के विपरीत पीएनसी प्राइवेट ठेकेदारों से खनन करा रही है। पी एन सी मोटी रकम लेकर क्षेत्रीय दबंग खनन माफियाओं को मिट्टी बेच रही है।
इस मामले को लेकर सरोजिनी नगर उप जिलाधिकारी आनंद सिंह से बात की गई उन्होंने बताया कि पीएनसी के द्वारा बेची जा रही अवैध मिट्टी के विरुद्ध संघन अभियान चलाकर कठोर कार्यवाही की जाएगी।