उत्तर प्रदेशजरूर पढ़ेंपड़तालब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनलखनऊविचार / लेखविश्वव्यापारसमग्र समाचार

केजीएफ 2, बाहुबली 2 जैसी फिल्मों से आगे निकली ‘पठान’

शाहरुख खान की ‘पठान’ ने ‘केजीएफ 2’, ‘बाहुबली 2’ जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।
5 दिन में ‘पठान’ की वर्ल्‍डवाइड कमाई 500 करोड़ के पार हो गई है। अब देखना यह है कि क्‍या 1000 करोड़ रुपये का तिलिस्‍म‍ भेद पाएंगे शाहरुख खान?

शाहरुख खान की इस हाई-ऑक्‍टेन एक्‍शन फिल्‍म ने वो कारनामा कर दिखाया है, जो बॉलीवुड के लिए किसी सपने की तरह है। ‘पठान’ ने अपने 5 दिनों के फर्स्‍ट वीकेंड में वर्ल्‍डवाइड 542 करोड़ रुपये की बंपर कमाई कर ली है। बुधवार, 25 जनवरी को रिलीज हुई इस फिल्‍म ने रविवार तक देश में जहां 335 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन किया है, वहीं विदेशों में 207 करोड़ रुपये की बमफाड़ कमाई की है। देश में ‘पठान’ ने फर्स्‍ट वीकेंड में हिंदी वर्जन से 269.50 करोड़ का नेट कलेक्‍शन किया है।

सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्‍शन में बनी ‘पठान’ ने फर्स्‍ट वीकेंड की कमाई में भी इतिहास रचा है। भारतीय सिनेमा की अब तक सिर्फ 14 ऐसी फिल्‍में हैं जो पहले वीकेंड में दुनिया भर में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाई हैं। हिंदी में अभी तक सबसे अध‍िक कमाई करने वाली फिल्‍मों में पहले नंबर पर ‘बाहुबली 2’ का नाम है। इस फिल्‍म ने हिंदी वर्जन में 801 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन किया है। जबकि दूसरे नंबर पर आमिर खान की ‘दंगल’ है, जिसने 702 करोड़ रुपये कमाए। ‘पठान’ जिस रफ्तार से आगे बढ़ रही है, इसके लिए इन आंकड़ों को पछाड़ना कोई मुश्‍क‍िल काम नहीं है!

Related Articles

Back to top button
Close