उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

ओबिर्स कॉम्प्रिहेंसिव चाइल्डहुड ब्लाइंडनेस प्रोजक्ट फेस 2 का हुआ अनावरण

सीतापुर। पिछले दिनों सीतापुर आंख अस्पताल व ओर्बिस इंटरनेशनल संस्था के संयुक्त तत्य्वाधन में ओबिर्स कॉम्प्रिहेंसिव चाइल्डहुड ब्लाइंडनेस प्रोजक्ट फेस 2 का अनावरण किया गया था, जिसका उदेश्य बच्चो में होनी वाली नेत्र हीनता को रोकना व नेत्रों में होनी वाली अन्य बिमारिओ के प्रति आम जन को जागरूकता प्रदान करना है। इसके अंतर्गत सीतापुर आँख अस्पताल ने लखीमपुर बहराइच एवं सीतापुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में कुल 7 ग्रीन विजन सेंटर की स्थापना की जिनका उदेश्य ग्रामीण क्षेत्रो में सीतापुर आंख अस्पताल की सेवाए प्रदान करना है प्ओर्बिस इंटरनेशनल संस्था ने सातों ग्रीन विजन सेंटर के फील्ड कर्मचारी हेतु इ-बाइक्स की सहायता की है जिसके माध्यम से सीतापुर आँख आस्पताल की सेवाए हम घर-घर पंहुचा सके।

ओर्बिस द्वारा स्थापित 7 ग्रीन विजन सेंटर के स्थापना का उदेश्य पर्यावरण को दूषित होने से बचाना भी है, जिसमे सोलर पैनल से बिजली का उपयोग करना, कागज कम से कम उपयोग हो इस लिए प्रत्येक विजन सेंटर पर सॉफ्टवेर लगवाना, बिना पेट्रोल डीजल द्वारा चलने वाले वाहन (इ-बाइक्स) का इस्तेमाल किया जाना सुनिश्चित है। इस अवसर पर सीतापुर आंख अस्पताल के परिसर में आंख अस्पताल की सीएमओ कर्नल डॉ मधु भदोरिया ने सातों ग्रीन विजन सेंटर के कर्मचारियो को इ-बाइक्स व टेबलेट्स सौपीप् आँख अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधिकारी करनल डॉ मधु भदोरिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पर्यावरण दूषित न हो जिसको ध्यान में रखते हुए हमने ग्रामीण क्षेत्रो के हर घर में नेत्र सम्बन्धी सेवाए पहुचे ऐसा सुनिचित किया है। ई-बाइक्स लांच कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीतापुर आंख अस्पताल के मुख्य प्रसाशनिक अधिकारी दीपक कनाडे, अपर्णा गुप्ता, रचित निगम, आशीष कुमार, अरुणेश रस्तोगी, अनुज कुमार, चंद्रभान सिंह, विवेक कुमार, कपिल कुमार, चक्रधर आदि लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
Close