उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

उद्योग व्यापार मंडल ने सांसद को सौंपा ज्ञापन, महमूदाबाद, बिसवां और मिश्रिख में हुई निकाय चुनाव की रणनीति

चित्र परिचय-सांसद को ज्ञापन सौंपते उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी।
सीतापुर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष भगवती गुप्त के नेतृत्व में सांसद राजेश वर्मा को चार सूत्रीय ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन में कहा गया कि ऑन लाईन ट्रेडिंग की आड़ में बहुराष्ट्रीय कम्पनिया खुदरा व्यवसाय को तबाह कर रही है। यह कम्पनिया भारी मात्रा में देश का राजस्व विदेशो में भेज रही है।

ऑन लाईन ट्रेडिंग केस खुदरा व्यवसाय को जीवित रखने के लिए इन कम्पनियों पर अतिरिक्त टैक्स लगाने की मॉग की गयी। ज्ञापन में वोकल फार लोकल को बढवाने की मांग की गयी। साथ ही सांसद से आग्रह किया गया कि भारतीय खुदरा व्यवसाय को जीवित रखने हेतु वित्तमंत्री निमर्ला सीतारमण तक संगठन की मांग पहुॅचाने की कृपा करे। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष ब्रजेश रस्तोगी नगर उपाध्यक्ष, विनय गुप्ता, बब्लू गुप्ता, हर्ष जायसवाल, उमंग गौर, शिवा शर्मा, अनूप राजवंशी आदि व्यापारीगण उपस्थित रहे।

निकायों की तस्वीर बदलने को भाजपा दृढ़ संकल्पित-अचिन
महमूदाबाद, बिसवां और मिश्रिख में हुई निकाय चुनाव की रणनीति
सीतापुर। आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की बैठकों का दौर शनिवार को लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। भाजपा जिलाध्यक्ष, निकाय प्रभारी एवं संबंधित विधायकों की मौजूदगी में महमूदाबाद, बिसवा और मिश्रिख में बैठकें आयोजित की गई। बैठक के दौरान वार्डवार की जा रहीं तैयारियों की समीक्षा की गई। साथ ही मतदाता सूची एवं बूथ प्रबंधन प्रमुखों के साथ चर्चा कर रूपरेखा तैयार की गई। महमूदाबाद नगर पालिका की बैठक कस्बे के मनोहर लॉन में आयोजित की गई, जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा के साथ निकाय प्रभारी एमएलसी सीतापुर पवन सिंह चौहान, विधायक महमूदाबाद आशा मौर्य की मौजूदगी रही। बैठक में मौजूद जिला पदाधिकारी, मतदाता सूची प्रमुख और बूथ प्रबंधन प्रमुखों के साथ आगामी निकाय चुनावों पर चर्चा करते हुए जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने कहा कि सभी पदाधिकारी अपने दायित्वों का पूरी लगन से निर्वहन करें। निकायों की सेहत सुधारने का अब समय आ गया है। इसके लिए जरूरी है कि हम नागरिकों तक पहुंचे और भाजपा की विकासवादी सोच को उन्हें बताएं। मिश्रिख नगर पालिका की बैठक ब्लॉक सभागार में विधायक मिश्रिख रामकृष्ण भार्गव, निकाय प्रभारी पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा, जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा और जिला महामंत्री विश्राम सागर राठौर की मौजूदगी में हुई। विधायक ने कहा कि नैमिष की पावन धरती को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास की सौगात दी है। यहां का हर व्यक्ति भाजपा की नीतियों का समर्थन करता है। आगामी नगर पालिका के चुनाव में हम सभी एकजुट होकर भाजपा प्रत्याशी को जिताने का काम करेंगे। बैठकों में मंडल अध्यक्ष रामा शंकर वर्मा, पंकज गुप्ता, सतीश शास्त्री, भास्कर मिश्रा, मनोज पांडे, श्याम किशोर कश्यप, पीयूष मौर्या, कमलेश तिवारी, सुधीर वर्मा, वासु मौर्य, मोहन बारी, रामकुमार वर्मा, चंद्र भूषण शुक्ला, रामप्रवेश प्रजापति, अमरीश गुप्ता, सीमा राजू जैन, सरिता भार्गव, रोहित शुक्ला, अंकित शुक्ला, करुणा शंकर त्रिपाठी आदि भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
Close