उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखनऊसमग्र समाचार

नगर निगम कर्मचारी ही लगा रहे गंदगी का अंबार

नगर निगम कर्मचारी ही लगा रहे गंदगी का अंबार
समग्र चेतना /सुशील शुक्ला

लखनऊ :- जिन पर सफाई करने का जिम्मा है जब वह ही गंदगी का ढेर लगाना शुरू कर दें तो फिर मोहल्ले कैसे साफ रहे, गलियां कैसे साफ रहे। गौरी विहार सरोजिनी नगर का कुछ ऐसा ही हाल है जहां गौरी विहार मुख्य गेट मेन कानपुर रोड पर घरों से निकाल कर लोग रात के अंधेरे में कूड़ा डाल जाते हैं तो वहीं कॉलोनी के अंदर जे.पी. लांन के सामने नगर निगम कर्मचारी ही ठेलिया से कूडा भरकर लाते हैं और यहां ढेर कर देते हैं। जिससे यहां निकलने वाले लोगों को दुर्गंध का सामना करना पड़ता है, महिलाएं बच्चे मुंह पर कपड़ा रखकर निकलते हैं‌‌।

मक्खी मच्छर और गंदगी का प्रकोप फैल रहा है कूड़े के ढेर से पॉलिथीन उड़ उड़ कर बगल में स्थित नाले में भरती है जिससे नाला चोक होता है। नाला उफना कर पूरे सड़क पर पानी भर जाता है जिससे लोग इसी गंदे नाले से होकर गुजरने को मजबूर हैं।

गौरी विहार निवासी अमरेश यादव ने बताया कि यहां लगने वाले कूड़े के ढेर से पास स्थित विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों एवं अभिभावकों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है कई बार नगर निगम के ठेलिया वालों को कूड़ा डालने से रोका गया किंतु वह मानने से बाज नहीं आते और यहां कूड़ा चोरी छुपे डाल जाते हैं।

गौरी विहार स्थित राहुल लॉन्ड्री, आर डी पांडे एवं यादव आटा चक्की के पास नाले से उफना कर पानी भरा रहता है जिससे साल के ज्यादातर महीने वहां से लोगों का गुजरना दूभर रहता है। स्कूल जाने वाले बच्चे सुबह इसी गंदे पानी में से होकर गुजरते हैं और स्कूल जाते हैं।

राजधानी लखनऊ की इस कॉलोनी का जब यह हाल है तो दूसरे जनपदों में सफाई का क्या हाल होगा इससे अंदाजा लगाया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button
Close