मंत्री समूह से डेस्क किट पाकर गदगद हुए छात्र पीडब्ल्यूडी मंत्री व कारागार राज्यमंत्री से डेस्क किट पाकर खुश हुए छात्र

चित्र परिचय-छात्र को डेस्क किट देते मंत्री।
सीतापुर। लहरपुर क्षेत्र के ग्राम रानी फार्म स्थित ओएनजीसी कम्युनिटी स्कूल में शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री लोक निर्माण विभाग जितिन प्रसाद एवं कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही ने दीप प्रज्वलित कर सरकारी स्कूल के बच्चों को बैग स्टेशनरी डेस्क आदि का वितरण किया। इस मौके पर ओएनजीसी के बच्चों ने पर्यावरण एवं स्वच्छ भारत अभियान पर मनोरम झांकियां प्रस्तुत की जिसकी लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद एवं कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही ने प्रशंसा करते हुए विगत 9 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालय द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की।
इस मौके पर उन्होंने विभिन्न सरकारी विद्यालयों में कक्षा 1 से 5 तक पढने वाले गरीब बच्चों को डेस्क किट का वितरण किया गया, जिसमें एक बैग, डेस्क, स्टेशनरी पाउच पानी की बोतल का कंपलीट सेट किया गया, जिसे पाकर बच्चों ने हर्ष व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक एवं राउंडटेबल इंडिया के चेयरमैन आशीष कुमार सिंघानिया, ओपी सिंघानिया, कुणाल आनंद, पुलकित सिंघानिया, पुनीत सर्राफ अतुल महावर एवं विभिन्न सरकारी विद्यालयों के शिक्षक एवं बच्चे उपस्थित थे।