गैंगेस्टर के खिलाफ कार्यवाही में इंस्पेक्टर बंथरा ने कुर्क किये 10 वाहन

गैंगेस्टर के खिलाफ कार्यवाही में इंस्पेक्टर बंथरा ने कुर्क किये 10 वाहन
राहुल तिवारी
लखनऊ। थाना कृष्णानगर में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 429 वर्ष 2017 यूपी गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही के क्रम शुक्रवार को विवेचक प्रभारी निरीक्षक बंथरा आशीष मिश्रा द्वारा 10 वाहनों को कुर्क कर कृष्णा नगर पुलिस को सौंपा गया।
प्रभारी निरीक्षक बंथरा आसीश मिश्रा द्वारा की जा रही विवेचना के क्रम में अभियुक्त गैंग लीडर राम नरेश यादव निवासी अनौरा थाना सरोजनीनगर लखनऊ के विरुद्ध कार्रवाई की गई। कार्यवाही करते हुए पुलिस आयुक्त के आदेश पर धारा 14 (1) यूपी गैंगस्टर अधिनियम के अंतर्गत 36 टैंकर ट्रक को कुर्क करने का आदेश प्राप्त हुआ है। उक्त टैंकरों की वर्तमान कुल कीमत लगभग 45000000 रुपए है।
आदेश का अनुपालन करते हुए एसएचओ बंथरा आशीष कुमार मिश्र द्वारा एसएचओ सरोजनीनगर संतोष आर्य एवं प्रभारी एसएचओ कृष्णानगर अर्जुन सिंह तथा अतिरिक्त निरीक्षक बंथरा विनोद तिवारी के साथ हिंदुस्तान पैट्रोलियम डीपो अमौसी नादरगंज के सामने स्थित अभियुक्त के ट्रांसपोर्ट कार्यालय से 10 गाड़ियों को कुर्क किया गया। उक्त गाड़ियों की सम्मिलित कीमत लगभग 15000000 रुपए है ।