उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार
तेल गोदाम में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर लगा काबू

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी
लखनऊ। सरोजनीनगर क्षेत्र के ट्रांसपोर्टनगर स्थित एक तेल गोदाम में गुरूवार की शाम शार्टसर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटी बाहर निकलने लगी। जिससे आसपास के दुकानदारों मे दहशत फैल गई। गोदाम के कर्मचारियों की सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। दमकलकर्मियों की सूझबूझ ने एक बडे हादसे को टाल दिया।
थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्टनगर स्थित पार्किंग नम्बर 09 के सामने एक तेल कम्पनी का गोदाम है।
गोदाम के मालिक मनोज कुमार गुप्ता ने सरोजनीनगर पुलिस को बताया कि उन्हें जयप्रकाश नगर आलमबाग निवासी गोदाम के मुंशी सुरेन्द्र यादव ने बताया कि शाम तकरीबन साढे सात बजे शार्टसर्किट से गोदाम मे आग लग गई। इसकी जानकारी होने पर गोदाम के कर्मचारियों ने आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन वह कामयाब नही हो सके। आलम यह था कि देखते ही देखते आग चारों तरफ फैलने लगी और आग की तेज लपटें गोदाम से बाहर निकलने लगी। गोदाम के बाहर आग की लपटों देखकर आसपास के दुकानदा व गोदाम मालिको मे दहशत फैल गई।
आसपास मौजूद लोगो मे ंचीखपुकार के साथ ही भगदड मच गई। आग बुझाने में कामयाब न होने पर गोदाम के कर्मचारियों ने इस आग की घटना की सूचना सरोजनीनगर पुलिस के साथ नादरगंज स्थित अग्निशमन केन्द्र के प्रभारी को इसकी जानकारी दी। आग लगने की घटना जानकारी होते ही दमकलकर्मी चार गाडियों के साथ मौके पर पहुंच गये और बुझाना शुरू कर दिया। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के साथ आग पर काबू पा लिया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नही है।