उत्तर प्रदेशलखनऊ

सीएम से की फर्जीवाड़ा की शिकायत, कप्तान की फटकार के बाद हरकत में आयी मिश्रिख पुलिस

सीएम से की फर्जीवाड़ा की शिकायत
रामकोट/ सीतापुर। थाना क्षेत्र के नई खलिहान कालोनी निवासी उमेश तिवारी ने मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र देकर भूमि से दबंगो द्वारा किये गये कब्जे को मुक्त कराकर जाल साजी किये जाने को लेकर कार्यवाही किये जाने की मांग की है। उमेश ने आरोप लगाया है कि जनपद लखनऊ के थाना मोहन लाल गंज स्थित मस्तेमऊ निवासी राजेश्वर प्रसाद व भानू प्रसाद ग्राम मस्तेमऊ की सम्पत्ति को हड़पना चाहते थे जिसके सम्बन्ध में केदारनाथ तिवारी व सावित्री तिवारी तथा उमेश तिवारी ने अपनी सम्पत्ति अराजक तत्वों से बचाने हेतु 04 सितबंर 2000 को सबरजिस्ट्रार तह0 मोहनलालगंज जनपद लखनऊ को सूचना अंकित कराई थी तथा जालसाजी से उमेश तिवारी के नाम की जमीन अन्य का फोटो लगाकर रजिस्ट्री करा ली थी, जिसकी जालसाजी का मुकदमा थाना मोहनलालगंज लखनऊ में 19फरवरी 2000 को धारा 419, 420, 467, 468, 469, 477, 471 में अंकित की गयी इस एफ.आई.आर. के बावजूद भी 15 जनवरी 2001 की तिथि में एक फर्जी मुख्तारनामा केदारनाथ के नाम से दयाशंकर मिश्र पुत्र स्व. रामदयाल मिश्र निवासी मस्तेमऊ लखनऊ के पक्ष में फर्जी बनाकर जाली फर्जी तरीके से मेरी जमीन को हड़प कर लिया गया है तथा फर्जी तरीके से जमीन की बिक्री कर रहे है। जिनके विरूद्ध जालसाजी का मुकदमा दर्ज करना आवश्यक हो गया है।

कप्तान की फटकार के बाद हरकत में आयी मिश्रिख पुलिस
नाबालिग किशोर को भगाने के आरोप में लड़का-लड़की गिरफ्तार
गोंदलामऊ/सीतापुर। बृहस्पतिवार दोपहर रामगढ़ चौराहे पर नाबालिग व उसको भगाने के आरोपी को एक साथ देखे जाने के बाद आरोपी की पत्नी के परिवारीजनों व नाबालिग लड़की के परिवारीजनों ने हंगामा मचा दिया। एक तरफ पत्नी गोल्डी कह रही थी कि हमारी जिंदगी बर्बाद कर दी तो दूसरी तरफ नाबालिग भी साथ मे जीने मारने की कसमें खा रही थी। हाल फिलहाल मामला तूल पकड़ने लगा जिसकी जानकारी मिश्रिख़ कोतवाली को दी गयी।समय बीत जाने के बाद भी काफी देर तलक मिश्रिख़ पुलिस नही पहुची जिसके बाद नाबालिक के परिवारीजनों ने फोन के माध्यम से पूरे मामले की जानकारी कप्तान सीतापुर को दी।

जिसके बाद कप्तान की फटकार के बाद हरकत में आई मिश्रिख़ पुलिस ने आनन फानन में सन्दना थाना क्षेत्र के रामगढ़ चौराहे पर पहुच कर दोनों को कब्जे में लेकर मिश्रिख़ कोतवाली ले गयी। बताते चले कि बीस मई की रात को मिश्रिख़ कोतवाली के कल्ली चौकी क्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिक लड़की को गांव का ही निवासी युवक फरार हो गया।परिजनों को मामले की जानकारी सुबह पता चली जिस पर परिवारीजनों ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए गांव के ही निवासी एक युवक पर नाबालिक को भगाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी व पूर्व में भी अट्ठाइस अप्रैल को घर मे घुसकर नाबालिक से छेड़छाड़ की बात भी बताई थी जिसमे तहरीर देने के बाद भी कल्ली चौकी इंचार्ज मो रफीक पर कार्यवाही न करने का आरोप लगा था। मामले में कोतवाल मिश्रिख़ जितेंद्र ओझा ने बताया कि दोनों की गिरफ्तारी हो गयी है।

Related Articles

Back to top button
Close