उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखनऊसमग्र समाचार

बंथरा में चलती रोडवेज़ बस में लगी आग

बन्थरा पुलिस ने सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला

राहुल तिवारी

लखनऊ! बंथरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत उत्तर प्रदेश परिवहन की एक रोडवेज बस मे आग लग गई। आग लगते ही भारी मात्रा मे धुवां बस के अंदर फैल गया। यात्री आग व भारी धुवां के चलते परेशान हो गए। यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग बस की आग को बुझाने के लिए हर संभव प्रयास किए लेकिन नाकामयाब रहे। इसी बीच बन्थरा पुलिस की सक्रियता के चलते लगभग सभी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया है। बताया जाता है रविवार को 11:00 बजे आजाद नगर डिपो की बस झकरकती बस अड्डे से 45 सवारी लेकर रवाना हुई। बस अभी 1:00 बजे के करीब बंथरा पहुंची थी।

इस बीच चलती बस के इंजन से आग निकलते ही कुछ देर में बस आग का गोला बन गई। बस में सवार लगभग चार दर्जन सवारियों का हाल बेहाल हो गया। वही यात्रियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की बड़ी लापरवाही ने एक बड़े हादसे की दावत दी थी लेकिन समय का चक्र सही था जिसके चलते हम लोगों की जान इस हादसे में बाल-बाल बच गई। कई यात्रियों को चोटे भी आई है। स्थानीय लोगों व राहगीरो ने अपनी जान को जोखिम में डालकर बस के शीशो को तोड़ कर यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया है। यात्री किसी तरह से अपनी जान बचाकर बस छोड़कर आनन फानन भागे। यात्री बहुत घबराए हुए थे जिससे उनका सामान भी बस के अंदर जलकर खाक हो गया।

Related Articles

Back to top button
Close