उत्तर प्रदेशलखनऊ

मृतक किसान के परिजनों का आरोप अवैध खनन रोकने को लेकर हुई लाला रावत की हत्या

  • पुलिस बल की मौजूदगी में हुआ मृतक किसान का अंतिम संस्कार

राहुल तिवारी

लखनऊ। बंथरा क्षेत्र के गढ़ी चुनौटी के मजरा दरियापुर में आज पुलिस बल की मौजूदगी में मृतक किसान लाला रावत के शव का पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार किया गया। मृतक किसान लाला तावत के पुत्र विशंभर रावत ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि अभी हाल ही में गांव की जमीन पर पूर्व प्रधान प्रतिनिधि रितेश सिंह ने खनन कराने के लिए जमीन पीएनसी को बेच दी थी। खनन माफिया खनन धड़ल्ले से खनन करा रहा था। लेकिन उसके पिता लाला रावत ने उस जमीन पर खनन रोकने के लिए न्यायालय में रिट डाल रखी थी। जिसकी सुनवाई की तारीख भी करीब थी।

इसी की रंजिश मानते हुए उसके पिता लाला रावत को गवाही की तारीख से पहले ही मार दिया गया। हत्या आरोपी रितेश सिंह, हिरेश सिंह, बृजभान सिंह व राम गोपाल सिंह पुलिस की गिरफ्त से अभी फरार हैं। गौरतलब है कि गढ़ी चुनौटी के दरियापुर में गुरुवार को किसान का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया था। गुरुवार को दरियापुर के निवासी लाला रावत उम्र (50) वर्ष गांव से कुछ ही दूर अपने खेत की जुताई करने गया था।

किसान काफी समय तक घर वापस नहीं आया तो बेटे ने मां से पूछते हुए खेतों में ढूंढना शुरू किया। मृतक किसान का शव उसी के खेत के बगल मे पड़ा मिला। ट्रैक्टर पास के खेत में हुई खदान मे पलटा मिला, चारो पहिए ऊपर की ओर थे। ट्रैक्टर और किसान के बीच का फासला लगभग पचास मीटर का था। मृतक किसान के बेटे विशंभर रावत ने इस बात की जानकारी बंथरा पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।

वही शुक्रवार के दिन मृतक किसान लाला रावत का शव वापिस गांव आया। लेकिन पुलिस मृतक के कातिलों तक नही पहुंच सकी। मृतक के परिजनों के मुताबिक पुलिस मामले को गंभीरता से ना लेते हुए कार्यवाही में हीला हवाली कर रही है। वहीं मृतक किसान के परिवार ने सुरक्षा के लिए सरकार से गुहार लगाई है।

Related Articles

Back to top button
Close