आमरण अनशन कराया जाय समाप्त : हीरा सिंह भदौरिया

बांदा। राष्ट्रवादी विचारधारा से प्रेरित संगठन भारतीय किसान यूनियन (भानु) के एक प्रतिनिधि मंडल ने आज चित्रकूट धाम मंडल के मंडलायुक्त श्री. दिनेश कुमार को किसानों द्वारा जनपद महोबा के ग्राम पिपरामाफ में 1 दिसंबर से लगातार किए जा रहे आमरण अनशन समाप्त करवाने के लिए ज्ञापन सौंपा।
भारतीय किसान यूनियन ( भानु ) जनपद- महोबा के युवा जिला प्रमुख महामंत्री श्री जनक सिंह परिहार निवासी-पिपरामाफ़, ब्लॉक- कबरई, जिला- महोबा द्वारा स्थानीय 6 सूत्रीय स्थानीय मांगों को लेकर सैकड़ों किसानों के साथ दिनाँक 01-12-2021 से बस स्टैण्ड पिपरामाफ़ में किए जा रहे आमरण अनशन को शीघ्र मांगो का निस्तारण कराकर समाप्त कराने हेतु मा० मंडलायुक्त चित्रकूटधाम मण्डल , बाँदा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से प्रतिनिधिमंडल ने अवगत कराया कि अनशनकारियों की उचित मांगों को सहानुभूति पूर्वक विचार कर यथाशीघ्र समाधान कराने एवं अनशनकारी की दिन प्रतिदिन बिगड़ रही हालत को दृष्टिगत रखते हुए यथाशीघ्र अनशन समाप्त कराने की कृपा करें। प्रतिनिधि मंडल ने यह भी कहा कि उपरोक्त परिस्थिति का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो कृषकों के बढ़ते आक्रोश के मद्देनजर भारतीय किसान यूनियन (भानु) को विवश होकर सड़कों पर उतर आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
मा०मण्डल आयुक्त महोदय द्वारा श्रीमान जिलाधिकारी महोदय महोबा से बात कर शीघ्र मांगों के निस्तारण कराये जाने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मण्डल में प्रमुख रूप से सर्वश्री हीरा सिंह भदौरिया (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष) जयराम सिंह बछेउरा ( मण्डल अध्यक्ष), राजेन्द्र प्रसाद द्विवेदी व राम किशोर राणा (दोनों मण्डल सचिव), विजयपाल सिंह चौहान (जिलाध्यक्ष ), के0के0 द्विवेदी (जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष), सी0एल0 तिवारी व केदार प्रसाद बाजपेयी (दोनों जिला उपाध्यक्ष), भूपेन्द्र सिंह गौतम (मण्डल सचिव) तथा श्री रामलखन सिंह सेंगर (जिला महामंत्री) आदि उपस्थित रहे।
बांदा से अनिल सिंह पपरेंदा की रिपोर्ट