मेंथा उत्पादन करने वाले कृषकों के साथ डीएम ने की समीक्षा बैठक
मेंथा उत्पादन करने वाले कृषकों के साथ डीएम ने की समीक्षा बैठक
सीतापुर। मेंथा उत्पादन करने वाले कृषकों एवं सम्बन्धित एफपीओ के साथ समीक्षा बैठक जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुयी। जिलाधिकारी ने बैठक में विभिन्न प्रकार की फसलों की खेती कर रहे कृषकों से उनकी फसलों की उत्पादकता एवं गुणवक्ता की जानकारी करते हुये खेती में आ रही समस्याओं को सुन उनकी समस्याओें के त्वरित निस्तारण का आश्वासन दिया। उन्होनें कहा कि कृषि में शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति कर जनपद को अग्रसर करना हैं। उन्होनें पिपरमेण्ट की खेती पर जोर देते हुये कहा कि पिपरमेण्ट का क्रिस्टिल एवं लिक्विड प्लांट बनता है।
पिपरमेण्ट की मुम्बई व अन्य बड़े शहरों में बड़ी मांग है। इसकी उत्पादकता को बढ़ाने में हर सम्भव प्रयास कर सहयोग प्रदान किया जायेगा। उन्होंनें कहा कि कुछ तेल जैसे आरंडी का तेल, इस पर भी हम लोग काम कर सकते है। आरंडी तेल का सीतापुर में हब बन सकता है। इस तेल का सीतापुर में यूनिट लगाये जाने हेतु जोर देते हुये उन्होंनें कहा कि इसमें अगर मैन पावर की अवश्यकता हो तो हम समूह की महिलाओं आदि को इसमें जोड़ सकते है। जिससे हम लोग कृषि उद्योग को और आगे बढ़ा सके। उन्होंनें कृषि कार्याे में आ रही बिजली संबंधी समस्याओं के निस्तारण का आवश्वासन भी संबंधित कृषकों को दिया। उन्होंनें कहा कि कृषि संबंधी कोई भी शिकायत व समस्या हो तों उसे डीएचओ के यहां दर्ज करा सकते है व कृषि संबंधी शिकायतों का निस्तारण किसान दिवस में भी किया जायेगा। बैठक में डीएचओ सौरभ श्रीवास्तव सहित संबंधित अधिकारी व किसान बन्धु उपस्थित रहें।