संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा की जा रही रेकी को लेकर किसान नेता ने आलमबाग में दर्ज कराया मुकदमा

राहुल तिवारी
लखनऊ। भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी रिंकू ने लगातार संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा की जा रही उनकी रेकी को लेकर आलमबाग थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
श्री तिवारी ने बताया पिछले कई दिनों से कुछ संदिग्ध लोगों के द्वारा उनकी रेकी की जा रही है, उन्होंने आशंका जताई कि उनके ऊपर जानलेवा भी हो सकता है।
श्री तिवारी ने बताया कि उनके ऊपर पहले भी कई बार हमले हो चुके है और कई बार धमकियां भी मिल चुकीं हैं। उन्होंने कहा कि उनकी गौसेवा और गौरक्षा को लेकर चलाये जा रहे अभियान को लेकर गौ तस्करों में पूरे प्रदेश में नाराजगी है इस संदर्भ में उनकी एक जनहित याचिका हाइकोर्ट में विचाराधीन भी है।
श्री तिवारी ने कहा कि उनके द्वारा सुरक्षा को लेकर प्रदेश के आलाधिकारियों से मांग भी की जा चुकी है पर कोई कार्यवाही नही की गई। श्री तिवारी की तहरीर पर आलमबाग पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
उन्होंने बताया किगाड़ी नम्बर यूपी 14 एफ जी 4554 से आये व्यक्तियों द्वारा लगातार उनकी रेकी की जा रही है।