गड्ढा खोदते समय एक मजदूर की मौत, दो घायल
गोंदलामऊ/सीतापुर। मछली पालन के लिए गड्ढे की खुदाई कर रहे मजदूरों पर मिट्टी ढह जाने से मलबे में तीन मजदूर दब गए। चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुचे ग्रामीणों द्वारा राहत कार्य चलाया गया। तब तक एक मजदूर की मौत हो गयी वही दो अन्य मजदूर घायल हो गए, जिनको सिधौली स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जिसमें से एक को सीतापुर रिफर कर दिया गया। संदना थाना क्षेत्र के कुचलाई मजरा खानपुर में कैनाल के किनारे मछली पालन के लिए गड्ढे की खुदाई कर रहे मजदूरों पर अचानक मिट्टी ढह गई।
मिट्टी ढहने से मलबे में तीन मजदूर दब गए। गड्ढे के बाहर खड़े दो मजदूर प्यारेलाल, रामनारायण ने चीख पुकार शुरू कर दी। चीख पुकार मचते ही ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी व संदना पुलिस को भी मामले की जानकारी दी गयी। ग्रामीणों की तत्परता से तुरंत बचाव व राहत कार्य शुरू किया जिससे मलबे में दबे तीनो युवकों को निकाला गया जिसमें राजेश 35 पुत्र भीखा निवासी खानपुर कुचलाई की मौके पर ही मौत हो गयी व दो को जिंदा बचाया गया, जिसमें कुचलाई मजरा खानपुर निवासी शिवकुमार 34 पुत्र झल्लू को मामूली चोट आने के चलते निजी अस्पताल के प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया व रामकुमार 35 पुत्र शिवचरन निवासी कुचलाई मजरा खानपुर को सिधौली स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहाँ पर डॉक्टरों द्वारा घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद सीतापुर रिफर कर दिया गया। मामले में थाना प्रभारी संदना ओ पी तिवारी ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है बाकी अन्य का इलाज जारी है।