उत्तर प्रदेशलखनऊ

संदिग्ध हालात में रोड के किनारे पड़ा मिला युवक का शव, साथियों संग मिलकर जीजा ने साली का किया अगवा

संदिग्ध हालात में रोड के किनारे पड़ा मिला युवक का शव
गोंदलामऊ/सीतापुर। सिधौली-मिश्रिख मार्ग पर स्थित कोरोना भारत इंटर कॉलेज के पास संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव रोड किनारे पड़ा मिला। सूचना पाकर सीओ मिश्रिख सहित भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ करके शव को पीएम के लिए भेजने की कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार शव की पहचान संदना थाना क्षेत्र के हरिनाम उर्फ नम्मू पुत्र कल्लू (32) जमुनापुर के रूप में हुई। शव के पास से पुलिस को मोबाइल फोन तथा एक शराब की बोतल बरामद हुई है।

बुधवार के दिन संदना थाना इलाके के सिधौली मिश्रिख रोड स्थित कोरोना भारत इंटर कॉलेज के समीप जमुनापुर निवासी मन्नू पुत्र कल्लू का शव रोड के किनारे पड़ा मिला राहगीरों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। देखते ही देखते हैं सीओ मिश्रिख पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने स्थानीय लोगों के बयान दर्ज किए हैं। वहीं परिजनों के भी बयान दर्ज कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

थाना प्रभारी प्रकाश तिवारी का कहना है पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मोबाइल फोन की लोकेशन भी पुलिस को अहम जानकारी से जोड़ेगी। शव के पास शराब की बोतल मिलने से परिजनों में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है लोगों में यह भी चर्चा है अधिक शराब पीने से मौत हुई है। या फिर उसकी हत्या हुई है। साफ तौर से कह पाना जल्दबाजी है। पुलिस का दावा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सब साफ साफ हो जाएगा।

साथियों संग मिलकर जीजा ने साली का किया अगवा
रेउसा/सीतापुर। थानगांव क्षेत्र में लगभग एक सप्ताह पूर्व थानगांव थाना क्षेत्र की निवासिनी अपने घर में सो रही नाबालिग बालिका को उसके चचेरे विकलांग जीजा ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर घर से अगवा कर फरार हो गए। पीड़ित पिता के अनुसार घटना की रात्रि को सभी परिजन गहरी नींद में सोते रहे। आशंका है कि सभी को कुछ नशीला पदार्थ खिलाकर सुलाया गया था। पीड़ित पिता के अनुसार सगे भाई का दामाद है, जिसकी वजह से घर पर आना जाना भी था। जिसके कारण पूर्व से किसी को सक सुभा भी नहीं था और अचानक ही मेरी 13 वर्षीय पुत्री को आंगन से अगवा कर फरार हो गया।

सुबह गृहस्वामियों कि नींद खुलने पर जानकारी हुई तभी स्थानीय पुलिस थानगांव को पीड़ित पिता ने पुत्री को अगवा करने वाले के दो मददगारों सहित तीन लोगों के विरुद्ध तहरीर देकर उचित न्याय की गुहार लगाई है। किन्तु पुलिस ने भी महज खानापूर्ति की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दिया है। पीड़ित पिता की तहरीर में मुख्य आरोपी सोनू टेलर पुत्र परसादी व लल्लू पुत्र बबलू, मेवालाल पुत्र परसादी निवासी ग्राम बांधेपुरवा गौरा थाना रामपुर मथुरा शमिल है।

Related Articles

Back to top button
Close