लखनऊ
रोडवेज बस की टक्कर से पति-पत्नी की मौत,बालक घायल
—————-
सीतापुर। थाना रामकोट इलाके के गौरा गांव निवासी विपिन अपनी पत्नी उपासना के साथ बाइक से कहीं जा रहे थे। रास्ते मे महोली कोतवाली क्षेत्र में ग्राम उरदौली के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक रोडवेज बस ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पति व पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि उनका 3 वर्षीय बच्चा गम्भीर रूप से घायल हो गया।
माता पिता के शवों के बीच जिसने भी बच्चे का करुण क्रंदन देखा उसकी आंखें भर आईं। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम व रोडवेज बस को कोतवाली भेज दिया है। हादसे का कारण रोडवेज चालक की लापरवाही बताई जा रही है।बस चालक हादसे के बाद बस को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।