उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखनऊ

पोलिंग बूथ पर भाजपा व बसपा कार्यकर्ताओं में हुई नोंकझोंक

पोलिंग बूथ पर भाजपा व बसपा कार्यकर्ताओं में हुई नोंकझोंक

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी

लखनऊ। बंथरा नगर पंचायत के तकरीबन आधा दर्जन मतदान केन्द्रों पर भाजपा व बसपा कार्यकर्ताओं में जमकर नोंकझोंक हुई। नोंकझोंक का मामला बढ़ता इससे पहले स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना उपजिलाधिकारी तक पहुंचा दी।

एसडीएम की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने दोनो पक्षों को समझा-बुझाकर शांत करा दिया।
बंथरा नगर पंचायत से भाजपा प्रत्याशी शांतिदेवी की बहू किशुनपुर-कौड़िया गांव स्थित मतदान केन्द्र पर पहुंची। प्रत्याशी का प्रतिनिधि बताकर वह मतदेय स्थल के अन्दर जाने लगी तो मौके पर मौजूद बसपा सहित अन्य दलों के मतदान अभिकर्ताआेंं ने उनके अन्दर जाने का विरोध किया। मामला नोंकझोंक से आगे बढ़ता इससे पहले ही मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने दोनो पक्षों को समझा-बुझाकर शांत करा दिया।

इसी प्रकार बसपा कार्यकर्ताओं ने खण्डेदेव ग्राम पंचायत स्थित मतदान केन्द्र पर तैनात एक महिला मतदान अधिकारी भाजपा नेता विनोद मौर्या का रिश्तेदार बताते हुए फर्जी मतदान कराने का आरोप लगाकर हंगामा किया। इस दौरान भाजपा व बसपा कार्यकर्ताओं के बीच नोंकझोंक शुरू हो गईं। लेकिन इस मामले की शिकायत मिलते ही उपजिलाधिकारी सरोजनीनगर सिद्धार्थ ने आनन-फानन भारी पुलिस बल भेज दिया। उधर बंथरा स्थित लखनऊ पब्लिक स्कूल स्थित मतदान केन्द्र पर भाजपा नेताओं का जमावड़ा लगने का आरोप लगाकर अन्य दलों कें मतदान अभिकर्ताओं ने भी हंगामा किया।

इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे बंथरा के प्रभारी निरीक्षक डा0 आशीष कुमार मिश्रा ने वहां मौजूद भीड़ को खदेड दिया।
इनसेट-एक ही बूथ के 35 मतदाता नही कर सके मतदान
सरोजनीनगर (प्रथम) वार्ड के हड़ाइन खेड़ा स्थित एसआर मेमोरियल स्कूल स्थित के मतदान केन्द्र के बूथ संख्या-234 की मतदाता सूची में 35 मतदाताओं के नाम सामने लाल रंग से निशान लगा था। जिसपर मतदान अधिकारी ने इन मतदाताओं को मतदान करने से रोक दिया।

इस दौरान मतदाताओं के साथ ही कई प्रत्याशियों ने भी इसका विरोध करते हुए जमकर हंगामा किया। हंगामें की खबर पाकर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने भी जिलाधिकारी से अनुमति लेकर मतदान कराने का आश्वासन दिया। लेकिन मतदान की अवधि तक अनुमति न मिल पाने के चलते यहां के 35 मतदाता मतदान नही कर सके।

Related Articles

Back to top button
Close