बिजनौर उपनिबन्धक कार्यालय में कौन सी चासनी लगी है, रिटायरमेंट के बाद भी जमे हैं ये 2 बाबू

राहुल तिवारी
लखनऊ। आखिरकार बिजनौर उपनिबन्धक कार्यालय में ऐसी कौन सी चासनी लगी है कि रिटायरमेंट के बाद भी 2 बाबू जमे हुए हैं। कहा जा रहा है कि बाकी सब तो नाम मात्र हैं बस 2 बाबुओं ने ही पूरा कार्यालय सर पर ले रखा है।
रिटायरमेंट के बाद भी कार्यालय से मोह भंग न होना चर्चा का विषय बन गया है। ऐसा नहीं है कि अफसरों को इसकी भनक नहीं है सब जानकर भी अपनी आंखे बंद किए हुए हैं।
राजधानी के बिजनौर रजिस्ट्री आफिस में तैनात रहे बाबू ओपी सिंह व राम सागर त्रिपाठी जिन्हे सेवानिवृत्त हुए काफी समय बीत चुका है लेकिन वे आज भी तहसील कार्यालय में नियम विपरीत बैठ रहे हैं। उनको लेकर कार्यालय में कई प्रकार की चर्चाएं हो रही हैं।
जानकारों का कहना है उपनिबन्धक प्रीति विक्रम सिंह को भी इस चीज की जानकारी भली भाँति है लेकिन उसके बावजूद भी इन दोनों लोगों को यहाँ से नहीं हटाया जा रहा है। लोगों का कहना है कि जब ये दोनों लोग यहाँ से रिटायर्ड हो चुके हैं तो यहाँ क्यों काम कर रहे हैं।
नही उठा डिप्टी रजिस्ट्रार का फोन
इस सम्बन्ध में जब उपनिबन्धक बिजनौर सरोजनीनगर प्रीति विक्रम सिंह से उनके सीयूजी नम्बर पर बात करना चाहा तो उनका नम्बर स्वीच आफ था।