ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को रौंदा, मुंडन संस्कार में गए आटो चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में लगी गोली

रामकोट/सीतापुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुंडन संस्कार में गए एक ऑटो चालक को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई। गोली लगने से ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने पेट में गोली लगी होने से प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है। पुलिस मामले को पुरानी रंजिश होना बता रही है। घायल के भाई की तहरीर के आधार पर एक युवक के खिलाफ अवैध असलहे से जानलेवा हमला करने के मामले में केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। घटना रामकोट थाना इलाके की है। यहां बिलारीया गांव में एक ऑटो चालक को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई।
जानकारी के मुताबिक, यहां के निवासी राजेंद्र मिश्रिख इलाके के गांव लश्करपुर में अपनी ससुराल में रहता था। वह अपने पुत्र का मुंडन कराने के लिए लश्करपुर से बिलरिया ऑटो बुक करके आया था। आरोप है कि ब्रह्मदेव के स्थान पर हो रहे मुंडन संस्कार में विनय राठौर नामक युवक ने गोली चला दी। जिससे गोली संदना के सुल्तानपुर निवासी ऑटो चालक चंद्र प्रकाश उर्फ छोटकन्ने को लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना में घायल ऑटो चालक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने पेट में गोली लगी होने से उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ रेफर कर दिया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक मुंडन कार्यक्रम के दौरान हर्ष फायरिंग हुई थी, लेकिन घायल के परिजनों के मुताबिक पुरानी रंजिश चलते वारदात को अंजाम दिया गया है। वहीं, पुलिस भी पुरानी रंजिश को घटना की वजह मानते हुए आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को रौंदा, मौत
सीतापुर। हरगांव थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां एक ट्रक ने बाइक सवारों को रौंद दिया। हादसे में बाइक सवार दो भाइयों की मौत हो गई। घटना के बाद वाहन चालक मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना में शामिल वाहन की तलाश शुरू कर दी है। घटना हरगांव थाना इलाके की है। हरगांव लहरपुर रोड पर सुरजीपारा मोड के पास ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। ग्राम सुजला निवासी 30 साल के गोलू अपने भाई संजय पुत्र प्यारेलाल के साथ बाइक से राही गांव अपने ननिहाल आए थे।
परिजनों के मुताबिक ननिहाल में मिली जमीन पर बोई फसल को देखकर दोनों भाई बाइक से ही घर आ रहे थे। इसी दौरान हरगांव लहरपुर रोड पर पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। पुलिस ने दोनों को सीएससी ले गई, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों को मामले की जानकारी देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि घटना में शामिल वाहन और चालक की तलाश की जा रही है। जल्दी उसे हिरासत में ले लिया जाएगा।