समाजवादियों ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष का केक काटकर मनाया 52वां जन्मदिन में विशाल भण्डारा
सपा के रातदिन प्रचारकों को साईकिल वितरित
समग्र चेतना
लखनऊ । पी०डी०ए० के जननायक एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मा० अखिलेश यादव का 52वाँ जन्म दिन के शुभ एवं पावन अवसर पर 52 किलो वजन का बूंदी से बना केक हर्षोल्लास एवं जयकारों की गगनचुम्भी गुंजायमान आवाज के बीच काटकर कार्यकर्ताओं और नेताओं ने एक दूसरे को बधाईयाँ देकर अपने नेता के प्रति हदय से उनके प्रति अपनी आस्था एवं विश्वास प्रकट किया गया। वर्तमान राजनीतिक हालातों के मददेनजर राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा गठित पी०डी०ए० की नीतियों का गाँवों एवं जन जन तक प्रचार प्रसार करने का दृढ़ संकल्प लिया । जिससे 02 वर्ष बाद होने वाले विधान सभा के आम चुनाव में सरकार बनाकर पीडीए से सम्बन्धित जनमानस की आर्थिक एवं शैक्षिक मदद कर उनका उत्थान किया जा सके ।
समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय 6, लाजपत राय भवन, कैसरबाग, लखनऊ पर मनाया गया । इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल, राष्ट्रीय सचिव चौधरी जगदीप सिंह यादव, जिलाध्यक्ष जयसिंह ‘जयन्त’ सांसद आर०के० चौधरी, एवं जिला महासचिव शब्बीर अहमद खान के साथ सैकड़ों नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने मा० अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाया।समाजवादी पार्टी जिला इकाई की ओर से गाँवों, मोहल्लों और लखनऊ की सड़कों पर सपा का झंडा लगाकर रातदिन प्रचार प्रसार करने वालों कार्यकर्ताओं में प्यारेलाल गौतम, भाई लाल रावत, दरगाही अली, रामकिशन यादव, हरिकृष्ण कश्यप, अयोध्या प्रसाद मौर्य, राजकुमार पासी एवं अंजनी कुमार वर्मा को जन्मदिवस की बेला पर सप्रेम साइकिल भेंट की गई। जिला कार्यालय द्वारा आयोजित क्रार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष सी०एल०वर्मा, पूर्व विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर, राजेन्द्र यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष नागेन्द्र सिंह यादव, पूर्व मंत्री सलाउद्दीन सिद्दीकी, विधानसभा प्रत्याशी राजबाला रावत, प्रदेष सचिव रंजीत यादव, राष्ट्रीय सचिव यूथ ब्रिगेड नागेन्द्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष/जिला निर्वाचन प्रभारी टी0बी0 सिंह, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार यादव, बचान सिंह यादव,
ब्लाक प्रमुख चिनहट ऊषा सेन, प्रदेश सचिव महिला सभा सुहागवती, लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष शशिलेन्द्र यादव, अधिवक्ता सभा जिलाध्यक्ष अंजनी प्रकाश, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मनोज कुमार पाल, युवजन सभा जिलाध्यक्ष शिवकुमार रावत ‘टाइगर’, महिला सभा जिलाध्यक्ष प्रेमलता यादव, शिक्षक सभा जिलाध्यक्ष अवधेश सिंह यादव, जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा मो० हारून अजीज, अल्पसंख्यक सभा जिला महासचिव अनवर अंसारी, पार्षद प्रमोद यादव, रामनाथ रावत, गोविंद यादव, विजय श्री गौतम, ब्लाक अध्यक्ष संदीप यादव,अवशेष कश्यप, सहित सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।




