उत्तर प्रदेशलखनऊ
खैराबाद में जितेंद्र नारायण त्यागी का भव्य स्वागत

सीतापुर। स्वधर्म मे लौटे जितेन्द्र नारायण त्यागी का जनपद सीतापुर के खैराबाद में 15 दिसम्बर दिन बुधवार को महंत बजरंग मुनि उदासीन के नेतृत्व मे स्वागत सम्मान समारोह आयोजित हुआ। पत्रकारों से बात करते हुए जितेन्द्र नारायण त्यागी ने कहा कि हम समझते हैं कि हिन्दू धर्म , समाज सभ्यता व सनातन धर्म से बेहतर दुनिया मे कोई धर्म नही है।
उन्होंने यह भी कहा कि जब-जब मनुष्य जाति पर खतरा आया है तब तब भगवान ने अवतार लिया और मनुष्य जाति की सुरक्षा की ।वही महंत बजरंग मुनि उदासीन ने जिहादियो पर जमकर गर्जे ।इस मौके पर अखिल भारतीय श्री पंच रामा नन्दीय खाकी आखाङा के महंत श्री संतोष दास खाकी, महंत रामकुमार दास, महंत प्रीतम दास, सुरेश दास खाकी, सुभम दास खाकी, मोहनदास बाबा, गुरुलाल गिरी, पवन गिरी, भोला बाबा आदि भारी संख्या मे लोग मौजूद थे ।




