उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

अध्यक्ष पद के 32 व सदस्य पद के 101 प्रत्याशियों ने वापस लिया नामाकंन

अब कुल 95 अध्यक्ष प्रत्याशी लड़ेगें चुनाव, सिधौली में एक भी प्रत्याशी ने नही लिया नामाकंन वापस
सीतापुर। जिले में नगर निकाय चुनाव प्रक्रिया में गुरुवार को नामाकंन वापसी के दिन सभी नगर पालिका व पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए कुल 32 प्रत्याशी व 101 सदस्य पद के प्रत्याशियों ने अपना नामाकंन वापस लिया। अब अध्यक्ष पद के लिए कुल 95 प्रत्याशी व सदस्य पद के लिए 1074 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। सबसे अधिक नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष पद के नौ प्रत्याशियों ने अपना नामाकंन वापस लिया है। इसी तरह लहरपुर में एक, मिश्रिख में तीन, खैराबाद में दो, महमूदाबाद में पांच तथा सीतापुर में एक प्रत्याशी ने अपना नामाकंन वापस लिया।

इसी तरह नगर पंचायतों में हरगांव व पैतेंपुर में तीन तीन प्रत्याशियों ने अपना नामाकंन वापस लिया। महोली में चार व तम्बौर में 11 प्रत्याशियों ने अपना नामाकंन पत्र वापस लिया। नामाकंन वापसी के बाद अब अध्यक्ष पद के लिए कुल 95 व सदस्य पद के लिए 1074 प्रत्याशी मैदान में है। महमूदाबाद संवाददाता के अनुसार पांच निर्दल प्रत्याशी नदीम अहमद, सुरेश चंद्र वर्मा, आमिर अराफात, प्राची पटेल, शिल्पी गुप्ता ने अपना पर्चा वापस लिया। अब महमूदाबाद में भाजपा से अम्बरीश गुप्त, सपा से मोहम्मद अहमद, बसपा से ज्ञान सागर गुप्त, एआईएमआईएम पार्टी से शहनवाज अली, निर्दलीय प्रत्याशियों के रूप में अतुल वर्मा, उर्मिला, रिंकी गुप्ता, पुतान, रेशमा, इब्राहीम, मो. शरीफ व अमीर अहमद सहित कुल 12 प्रत्याशी अध्यक्ष पद के लिये चुनाव मैदान में हैं।

पैंतेपुर नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के तीन निर्दल प्रत्याशियों गुलनशीन फात्मा, सईमा इफ्तिखार, तस्लीम कौशर ने अपने नामांकन पत्र वापस लिये। पैंतेपुर नगर पंचायत से अब भाजपा समर्थित निर्दल प्रत्याशी के रूप में जैनब जहां, सपा से फिरदौस जहां व एआईएमआईएम पार्टी से समीना सहित तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। नगर पंचायत पैंतेपुर के 11 वार्डांे से सभासद पद के लिए हुए 51 नामांकनांे में से मोहल्ला पट्टी से जाहिदा खातून, अफसाना खातून, मो. तैय्यब व मो. उमेर, वार्ड बरातीपुर से महबूब आलम, लोधपुरवा से गोसिया, पूर्वी टोला से राकेश कुमार व वार्ड पीलखाना से मो. अतीक सहित कुल आठ प्रत्याशियों ने अपना पर्चा वापस लिया। सभासद पद के लिए अब कुल 43 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

सिधौली संवाददाता के अनुसारं चार अध्यक्ष पद के दावेदारों ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया। जिसमें अपने पति व भाजपा प्रत्याशी गंगाराम राजपूत के समर्थन में निर्वतमान नगर पंचायत अध्यक्ष मीना राजपूत ने अपना निर्दलीय नामांकन, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष स्व० उमाशंकर मिश्र की पत्नी गीता मिश्रा के समर्थन में अनिल मिश्र ने अपना निर्दलीय नामांकन, मन्नू लाल तिवारी व विमला भार्गव ने भी अपना निर्दलीय नामांकन पत्र वापस ले लिया।

पार्टी के हित में नामाकंन वापस लिया- बबिता गुप्ता
नगर पालिका परिषद सीतापुर से अध्यक्ष पद का नामाकंन करने वाली शिक्षा व्यापार से जुड़ी बबिता गुप्ता ने अपना नामाकंन वापस ले लिया है। नामाकंन पत्र वापस लेने के बाद उन्होने कहा कि मैने यह निर्णय पार्टी के हित में लिया है। भाजपा एक पार्टी नही मंदिर है, मै अपने टिकट कटने से आहत होने के बाद नामाकंन कर दिया था क्योंकि नामाकंन के अंितंम दिन तक मुझे पार्टी के शीर्षस्थ द्वारा आश्वस्त किया गया था कि मेरा टिकट होगा लेकिन अंत में मुझे टिकट नही दिया गया। जिसके चलते मैने अपना नामाकंन किया था। लेकिन अब मैने पार्टी के हित में नामाकंन वापस लेने का निर्णय लेते हुए पार्टी की घोषित प्रत्याशी नेहा अवस्थी को जिताने के लिए तन मन धन के साथ मदद करुंगी और उन्हे चुनाव जितकर नगर पालिका अध्यक्ष पद पर जितांऊगी।

Related Articles

Back to top button
Close