उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

लोक तंत्र सेनानियों का हुआ सम्मान

लोक तंत्र सेनानियों का हुआ सम्मान
बिसवां/सीतापुर। राम मनोहर लोहिया की जयंती व शहीद दिवस पर निवर्तमान छात्र सभा के प्रदेश सचिव दिग्विजय सिंह देव द्वारा लोकतंत्र सेनानी सम्मान समारोह का आयोजन लहरपुर रोड भारत पैलेस पर आयोजित किया गया। जिसमें सीतापुर जनपद के लोकतंत्र सेनानियों को ने हिस्सा लिया।

अतिथियों द्वारा सभी लोकतंत्र सेनानियों को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक लोकतंत्र सेनानी रामनारायण वर्मा ने किया। विशिष्ट अतिथि लोकतंत्र सेनानी शिव कुमार खेतान व शिवकुमार अवस्थी मंचासीन थे। इस अवसर पर पूर्व मंत्री व पूर्व विधायक नरेंद्र वर्मा पूर्व विधायक रामपाल यादव वरिष्ठ सपा नेता व समाजसेवी प्रमोद वर्मा कम्युनिस्ट पार्टी सीतापुर के मुखिया ब्रिज बिहारी ने संबोधित किया।

सभी ने अपने संबोधन में लोकतंत्र सेनानियों के योगदान को बताते हुए देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए आगे आने की बात कही। इस अवसर पर सुनीता रावत, मोहम्मद शब्बीर, संदीप कुमार, विनोद यादव, आशुतोष यादव, अतीक खान सहित छात्र सभा के पदाधिकारी व क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
Close