उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

ग्राम प्रधान व अधिकारियों की अनदेखी ने थाम दी है रामदासपुर गांव की विकास की रफ्तार

ग्राम प्रधान व अधिकारियों की अनदेखी ने थाम दी है रामदासपुर गांव की विकास की रफ्तार

आलाधिकारियों के आदेश भी प्रधान के आगे साबित हो रहे हैं बौने

सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से भी यहां के ग्रामीण हो रहे हैं वंचित

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी

लखनऊ। केन्द्र व प्रदेश सरकार लगातार जनता को जनकल्याणकारी योजनाएं व विकास की तमाम योजनाएं दे रही है वहीं ग्राम प्रधान की मनमानी के चलते सरोजनीनगर विकासखंड के रामदासपुर में बीते पांच साल में शायद ही कोई विकास हुआ हो।

रामदासपुर गाँव के लिए लगभग छ माह पहले स्वच्छ भारत मिशन के तहत एसएलएमडब्लू के तहत बजट भी आया लेकिन ग्राम प्रधान की दबंगई और मनमानी के चलते कार्य आज तक नहीं शुरू हुआ है। गाँव के चकरोट तक जर्जर हो चुकें है यही नहीं गाँव का मुख्य नाला भी गांव के ही कुछ दबंग लोगों ने पाट कर कब्जा कर लिया है। गाँव के तालाब में भी कूड़े का ढेर लगा है।

तालाब पटने की कगार पर है जिससे भविष्य में जल संचय होने का संकट खड़ा हो जायेगा। सरकार व मंडलायुक्त लखनऊ के तमाम आदेशों के बाद भी तालाब पटने की कगार पर है लेकिन अधिकारी मूकदर्शक बने हैं। रामदासपुर गाँव में विकास की रफ़्तार भी ग्राम प्रधान की वजह से काफी धीमी गति से चल रही है तमाम बार जिला पंचायत राज अधिकारी लखनऊ व अन्य अधिकारियों से कहने के बाद भी अधिकारी चुप्पी साधे है जबकि केन्द्र सरकार लगातार विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत योजनाएं गिना रही है लेकिन अधिकारियों की उदासीनता से रामदासपुर गाँव का विकास प्रधान की मनमानी के कारण काफी पीछे है।

Related Articles

Back to top button
Close