ऐम कॉलेज में हरितिमा योजना के अंतर्गत नायब तहसीलदार ने किया वृक्षारोपण

ऐम कॉलेज में हरितिमा योजना के अंतर्गत नायब तहसीलदार ने किया वृक्षारोपण
वृक्षारोपण के साथ पेड़ पौधों की देखभाल जरूरी: एमएस फरीदी
सीतापुर।: पेड़-पौधे मनुष्य जीवन का प्रमुख आधार है पेड़ पौधों से ही प्राणवायु ऑक्सीजन की प्राप्ति होती है इसलिए पेड़ पौधे अवश्य लगाना चाहिए यह बात नायब तहसीलदार शशि बाला ने ऐम कॉलेज में वृक्षारोपण करते हुए कही आगे उन्होंने बताया पेड़ पौधे अवश्य लगाना चाहिए क्योंकि प्राकृतिक वातावरण को शुद्ध एवं स्वच्छ बनाने के लिए पेड़ पौधे सहायक होते है।
ऐम महाविद्यालय में हरितिमा योजना के अंतर्गत कॉलेज सचिव एडवोकेट एमएस फरीदी ने वृक्षारोपण करते हुए कहा कि पौधों को केवल लगाना ही नहीं चाहिए बल्कि उनकी देखभाल भी बहुत जरूरी है तथा समय-समय पर उसकी कटाई छटाई और सिंचाई में भी योगदान देना चाहिए। डायरेक्टर तारिक सिद्दीकी ने कहा कि हमारा समाज सदैव प्रकृति को सुंदर रूप देने के लिए तत्पर रहता है जहां पर पेड़ पौधे होते हैं वहां के आसपास की हम लोग माटी सुरक्षा करते हैं जिससे पेड़ों में सुंदर और आकर्षक फल फूल लगते हैं।
प्रवक्ता चंद्रशेखर ने कहा कि पेड़ पौधों के बिना जीवन अस्तित्व हीन होता है पेड़ पौधे इस दुनिया में नए रंग भरने का काम करते हैं जिससे दुनिया बहुत खूबसूरत लगती है इसलिए पेड़ पौधों को लगाकर समाज को एक सकारात्मक संदेश दे सकते हैं इस दौरान महाविद्यालय में विभिन्न प्रजातियों के फल धार एवं औषधीय पेड़ पौधे लगाए गएंं। इस मौके पर लेखपाल दीपक शुक्ला कमलेश कुमार, संतोष कुमार, , रुबीना,रूखसाना, अर्चना पटेल ,सौम्या यादव , वंदना विश्वकर्मा, सपना डे , प्रतिभा अग्निहोत्री, सत्येंद्र कुमार सौरभ पांडे सानिया अंजुम सृष्टिका श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे