अतिक्रमण हटाने को लेकर पूर्व चेयरमैन व कोतवाल में हुई तीखी नोक झोंक

पूर्व चेयरमैन बोले करुंगा मानि हानि का मुकदमा, कोतवाल बोले दर्ज करुंगा मुकदमा
सीतापुर। सिटी मजिस्टेªट की अगुवाई में अतिक्रमण हटाने गई टीम से नगर विकास राज्यमंत्री व पूर्व चैयरमैन से तीखी नोकझोंक हुई। इस दौरान पूर्व चेयरमैन ने कोतवाल पर मान हानि का दावा करने व कोतवाल ने पूर्व चेयरमैन पर मुकदमा लिखने की धमकी तक दे दी। बता दे कि विश्व हिंदू परिषद ने कई दिन पूर्व कलेक्टेªट सभागार में हनुमान चालीसा का पाठ कर धरना किया था और मंदिरो से अतिक्रमण हटाने की मांग की थी। जिस पर शनिवार को नगर पालिका के कर्मचारी ट्रांसपोर्ट चौराहे के पास स्थित मंदिर के पास अवैध रुप से रखी दुकानों को हटाने पहुंच गए।
जिसकी जानकारी पूर्व चेयरमैन आशीष मिश्रा को हुई वह मौके पर पहुंचकर पालिका कर्मियों को दुकानदारों को समय देने की मांग की। पालिकाकर्मी नही माने तो पूर्व चेयरमैन वही धरना पर बैठ गए। टीम के साथ मौजूद लालबाग चौकी प्रभारी उग्रसेन सिंह उनको उठाने लगे जिस पर लेकर विवाद होने लगा। सूचना पाकर तत्काल शहर कोतवाल टी पी सिंह भी मौके पर पहुंचे उन्होने पूर्व चेयरमैन से सरकारी कार्य में बाधा न पहुंचाने की बात कही लेकिन आशीष मिश्रा ने कहा कि जब तक अतिक्रमण हटाने वाली टीम नही वापस जाएगी तब तक नही हटूंगा।
इसी बीच पूर्व चेयरमैन व कोतवाल में काफी नोक झोंक होने लगी। यहंा तक कि कोतवाल ने यह तक कह दिया कि चुनाव के दौरान ही आपको समाजसेवा याद आती है जिस पर आशीष मिश्रा ने मानहानि का दावा करने की धमकी दी। तो कोतवाल ने मुकदमा लिखने की बात कह दी। काफी देर के हंगामे के बाद अतिक्रमण हटाने वाली टीम ने अतिक्रमण हटाया। इस मौके पर ईओ वैभव कृष्णा, शहर कोतवाल टी पी सिंह सहित नगर पालिका की टीम व भारी पुलिस बल मौजूद रहे। मामले में पूर्व चेयरमैन आशीष मिश्रा ने कहा कि प्रशासन गरीबों के साथ जबरदस्ती कर रहा है। उन्हें बगैर कोई सूचना उनका रोजगार छींन रहा है।
मंत्री का आरोप- धन्नासेठो का नही हटाया जा रहा अतिक्रमण
अतिक्रमण हटाने की जानकारी जब नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरु हुई तो वह भी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान उन्होने सिटी मजिस्टेªट से कहा कि गरीबो को हटाया जा रहा है और बाजार में धन्नासेठ व भूमाफिया अतिक्रमण किए है उनसे अवैध वसूली कर अभयदान दिया जा रहा है। इस दौरान नगर विकास राज्यमंत्री ने कहा कि हम भी एक खोखा से काम कर आए है। गरीबो के रोजगार को हटाने से पहले उन्हे कही विस्थापित किया जाए। उन्होने कहा िक वह इस मुद्दे को लेकर डीएम व शासन से बात करेगें।