उत्तर प्रदेशखेलपंजाबब्रेकिंग न्यूज़भविष्य के नेतामनोरंजनराजनीतिराज्यलखनऊसमग्र समाचार
कोई लाभार्थी छूटे न बढाया गया योजना का लक्ष्य प्रधानमंत्री का सपना पक्का घर हो अपना
विकासखंड अधिकारी मोहम्मदी अश्विनी कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण प्लस के बारे में हमारे संवाददाता को विशेष जानकारी दी

जिला संवाददाता लखीमपुर खीरी – गोपाल तिवारी
मोहम्मदी खीरी – विकासखंड अधिकारी मोहम्मदी अश्विनी कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण प्लस के बारे में हमारे संवाददाता को विशेष जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत 2024-25 से 2028-29 तक के लिए पात्र लाभार्थियों का चयन करने का निर्देश दिया गया है जिससे उन्हें आवास बनाने के लिए सहायता धनराशि दी जा सके। शासन की मंशानुसार आवास विहीन पात्र परिवारों का सर्वे किया जाना है। जिससे पीएम आवास योजना से वंचित लोगों को आवास का लाभ दिया जा सके। पीएम आवास योजना के तहत पात्र परिवारों के चयन के लिए निर्धारित मानक में संशोधन किया गया है। मोटर युक्त तिपहिया एवं चार पहिया वाहन, मशीनीकृत तिपहिया एवं चार पहिया कृषि उपकरण, 50 हजार रुपये या इससे अधिक सीमा वाले किसान क्रेडिट कार्ड, परिवार में किसी भी सदस्य के सरकारी कर्मचारी होने, प्रति माह 15 हजार रुपये से अधिक की आय, आयकर तथा व्यवसाय कर देने वाले परिवार, ढाई एकड़ या इससे अधिक सिंचित भूमि के स्वामी आदि लोग आवास योजना के तहत अपात्र माने जाएंगे। पात्रता का मानक आवास विहीन परिवार एक दो कमरे कच्ची दीवार कच्ची छत युक्त मकान में रहने वाले परिवार कच्चे आवास में रहने वाले परिवार कच्ची छत से आशय है कि छत निर्माण घास फूस प्लास्टिक पॉलिथीन खपरैल और कच्ची ईंट से निर्मित है , आश्रय विहीन परिवार बेसहारा भीख मांग कर जीवन यापन करने वाले परिवार हाथ से मैला ढोने वाले आदि जनजाति समूह व वैधानिक रूप से मुक्त कराए गए परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण आवास प्लस 2018 में पात्र लाभार्थी होंगे शासन की मंशा और योजना के निर्धारित नवीन संशोधित पात्रता मानक के अनुसार पारदर्शिता के साथ शीघ्र कार्यवाई सुनिश्चित की जाए। योजना के नये संशोधित माप दंड के प्रचार प्रसार के लिए ब्लाक व ग्राम पंचायत स्तर पर बैठक कर जानकारी दी जाए।
विकास खंड अधिकारी अश्विनी कुमार सिंह ने बताया कि कि ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत सचिव के माध्यम से सभी ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण लाभार्थी चयन 2024 रजिस्टर बनाने का निर्देश दिया गया सभी ग्राम पंचायतों में सचिवालयों पर व खुली बैठक पर ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा कोई भी ग्रामीण ब्लॉक परिसर का चक्कर न लगाये इसके लिए ग्राम विकास अधिकारी स्वयं आपके गांव घर तक पहुंचेगा