उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखनऊसमग्र समाचार

भीषण जाम से कराहता रहा कानपुर नेशनल हाईवे

भीषण जाम से कराहता रहा कानपुर नेशनल हाईवे

समग्र चेतना / सुशील शुक्ला

लखनऊ :- सरोजनी नगर स्कूटर इंडिया चौराहे से लेकर हज हाउस तक भीषण जाम से कानपुर हाईवे करता रहा लोग जाम से जूझते रहे।
बताते चलें कानपुर रोड पर हो रहे एलिवेटेड सड़क के सुस्त निर्माण के चलते कानपुर रोड पर भीषण जाम लगना आम बात है जिसमें निर्माण कंपनी एवं स्थानीय पुलिस की निष्क्रियता जाम को और बढ़ती है।

शाम 6:00 बजे से लेकर रात्र 9:00 बजे तक समाचार लिखे जाने तक कानपुर रोड पर वाहन रेंगते रहे लोग इस जाम में बुरी तरह जूझकर गंतव्य की ओर जाने को मजबूर रहे।
कानपुर रोड पर स्कूटर इंडिया चौराहे से कुछ दूर पहले हीरालाल बालिका डिग्री कॉलेज के सामने निर्माण कंपनी द्वारा कुछ पैनल हटाकर यू टर्न लेकर मुडने वालों के लिए राहत जरूर दी थी और उससे पूर्व विशाल मेगा मार्ट के सामने भी एक कट पैनल हटाकर अभी हाल ही में दिया गया जिससे यू टर्न लेकर गौरी विहार, कुदरत बिहार, हाइडिल एवं अमौसी को जाने वाले लोग जा सके किंतु इस खाली जगह को पार्किंग के रूप में लोगों ने इस्तेमाल करना शुरू कर दिया अवैध रूप से वहां वाहन खड़े करके लोग चले जाते हैं जिससे वहां से लोगों का मुड़ पाना संभव नहीं हो पता स्थानीय पुलिस भी ऐसे वाहनों के हटाए जाने के संबंध में कोई कार्यवाही करती हुई नजर नहीं आता जिससे आम जनमानस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और लोग इस जाम में स्कूटर इंडिया तक जाकर फिर वापस मुड़कर आने को मजबूर हैं.

जिससे स्कूटर इंडिया चौराहे पर जाम की स्थिति बनी रहती है और वह जाम बिजनौर रोड, पिपरसण्ड रोड और कानपुर की ओर से आने वाले वाहनों को भी प्रभावित करता है ।
जबकि निर्माण कंपनी द्वारा यह दो कट देकर काफी राहत देने का काम किया था।

Related Articles

Back to top button
Close