नपाप द्वारा बुलडोजर चलवाकर हटवाया गया अवैध कब्जा

किसान व व्यापारी नेताओं ने जताया विरोध
सीतापुर। सड़कों पर अवैध अतिक्रमण कर बैठे पटरी दुकानदारों और अवैध कब्जेदारों पर गुरुवार देर शाम जिला प्रशासन का बुलडोजर चला।ं शहर के पड़ाव मार्केट इलाके में अवैध कब्जा कर दुकान लगाए हुए अवैध कब्जेदारों को चेतावनी के बाद देर रात बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण मुक्त करने की कार्यवाई की गयी है। पुलिस बल की मौजूदगी में दर्जनों दुकानदारों के कब्जे से जमीन को मुक्त करा दिया गया है और साथ ही अन्य दुकानदारों को हिदायत दी गयी है कि वह अपनी हद में दुकान का सामान रखे और बाहर अतिक्रमण करने पर संबंधित के खिलाफ आवश्यक कार्यवाई की जाएगी। शहर के पड़ाव मार्केट पर दर्जनों दुकानदारों द्वारा सड़कों तक अवैध कब्जा करते हुए दुकानों को लगाया था।
इस अतिक्रमण के चलते बाजार में वाहन लेकर निकलने वाले राहगीरों को काफी परेशानी होती थी और साथ ही शाम से लेकर रात तक जाम की स्थिति से भी पुलिस को जूझना पड़ता था। राहगीरों की शिकायत पर नगर पालिका प्रशासन ने बीती रात कार्यवाई का मन बनाया और दुकानदारों को स्वयं ही कब्जा हटाने की हिदायत दी थी लेकिन समय बीतने के बाद दुकानदारों ने कब्जा नही हटाया था। नगर पालिका प्रशासन ने शहर कोतवाली पुलिस और ट्रैफिक पुलिस की मदद से अवैध अतिक्रमण को हटाने का काम किया। इस दौरान दर्जनों दुकानदारों द्वारा किया गया अवैध अतिक्रमण बुलडोजर के जरिये हटाया गया है। सीओ ट्रैफिक शोभित कुमार का कहना है कि ट्रैफिक जाम की समस्या से अब निजात मिलेगी। क्योंकि इन अवैध कब्जेदारों द्वारा सड़क खाली हो गयी है।
नगर पालिका ईओ का कहना है कि शहर में अवैध अतिक्रमण किये हुए लोगो को हिदायत दी जा चुकी है और जल्द ही यह कार्यवाई आगे भी अमल में लायी जाएगी। बीती रात नगरपालिका एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा शहर के बीच स्थित गांधी पड़ाव मार्केट में बनी पार्किंग में अवैध रूप से कब्जा कर दुकाने रखकर व्यवसाय करने वाले पति दुकानदारों को हटवाया गया एवं दुकानों के आगे अवैध तरीके से सड़क तक कब्जा किए गए दुकानदारों को भी चेतावनी दी गई। इस अतिक्रमण अभियान से नाराज दुकानदार अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष भगवती प्रसाद गुप्ता जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर इस अभियान को रुकवाया जाने की मांग की। साथ ही साथ पटरी दुकानदारों ने जिलाधिकारी से कहा कि वह लोग बरसों से अपना छोटा मोटा व्यवसाय वहां पर कर रहे हैं। उधर किसान नेता पिंदर सिंह ने विरोध जताते हुए पहले पटरी दुकानदारों को विस्थापित करने की मांग की है।