उत्तर प्रदेशखेती किसानीब्रेकिंग न्यूज़भविष्य के नेताराज्यलखनऊसमग्र समाचार

गोमती नदी तट पर जल स्त्रोत संरक्षण हेतु सघन वृक्षारोपण और जल यात्रा

अटल नगर: लखीमपुर खीरी की तहसील मोहम्मदी (अटल नगर) में लोक भारती के सदस्यों ने जल स्त्रोत संरक्षण हेतु जन-जागरूकता अभियान के तहत जल यात्रा निकाली। इस यात्रा का शुभारंभ महाभारत कालीन बाबा पालननाथ मंदिर से होकर गोमती नदी तट स्थित मां अमरी देवी मंदिर में सम्पन्न हुई। यात्रा का शुभारंभ बाबा महंत प्रमोद गिरी ने हरी झंडी दिखाकर किया और रूरल बिज़नेस हब फाउंडेशन इंडिया के सहयोग से गोमती नदी तट पर नीम के पेड़ का रोपण हुआ। इस यात्रा के संयोजक इं० गौरव कुमार गुप्ता ने बताया कि ब्रजेन्द्र पाल सिंह, राष्ट्रीय संगठन मंत्री लोक भारती के आव्हान पर दिनाँक 02 अप्रैल से 08 अप्रैल तक नदी-जल स्त्रोत जागरूकता अभियान पूरे देश में चलाया गया हैं, इस अभियान के तहत नदियों पूरे वर्ष प्रवाहमान रखने के लिए जो भी आवश्यक कार्य किए जाने हैं उनको करने का अभियान है, जो भी इस अभियान में भाग लेना चाहते है वह रामपुर मिश्र स्थित डीजल पम्प से निःशुल्क नीम की पौध प्राप्त कर सकते है। इस यात्रा में राम प्रताप सिंह, मोहित पाण्डेय, प्रमोद गिरी, अधिवक्ता वीरेंद्र कुमार गुप्ता, नितिन गुप्ता और अनुग्रह गुप्ता, सान्वी वैश्य और स्थानीय लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close