बन्थरा के ऐन गाँव में चार दर्जन से अधिक दबंगों ने कई राउंड की फायरिंग

पूरे गाँव में दहशत का माहौल, गोली लगने से चार लोग घायल
मामूली वाद विवाद के बाद हुई घटना
राहुल तिवारी
लखनऊ। राजधानी के थाना क्षेत्र बंथरा में बीते शुक्रवार को एक दुकान पर मामूली विवाद को लेकर शनिवार के दिन मामला इतना बढ़ गया कि 40 से 50 की संख्या में एकत्रित होकर दबंगों ने ऐंन गांव पर हमला बोल दिया और गोलियां चलाकर चार लोगों को घायल कर दिया।वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसीपी कृष्णा नगर और एडीसीपी मध्य।
राजधानी के थाना क्षेत्र बन्थरा के ऐंन गांव में शनिवार को दोपहर समय करीब 2:00 बजे 40 से 50 दबंग अवैध असलहों से लैस होकर चढ़ाई करके जब गोलियां चलाई तो सभी ग्रामीणों सहित आसपास के लोग सन्न रह गए। गोलियों की तरह तड़तड़ाहट की आवाज सुनकर लोगों में दहशत का माहौल सा छा गया।लोगों के मुताबिक शुक्रवार की शाम करीब 5.30 बजे ऐंन गाँव से दिल्ली जा रहे आशीष नीरज को गांव के ही करन और करन का भाई हरौनी रेलवे स्टेशन छोड़ने जा रहा था।
इसी बीच मवई चौराहे पर राहुल की अंडे की दुकान पर चारों व्यक्ति रुक गए। यहीं पर कुछ दबंग किस्म के बन्थरा के लोनहा गाँव के रहने वालों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।मामला लोगों के बीच बचाव करने के बाद रूक गया , लेकिन शुक्रवार की ही शाम को 7:00 बजे के आसपास अमावा गांव के आगे न्यू अपना ढाबा के पास फिर बात विवाद होने लगा , जिसमें लोनहा गांव के दबंगों ने चक गांव के एक लड़के को बुरी तरीके से मारपीट कर घायल कर दिया।
शनिवार की दोपहर करीब 2 / 2:30 बजे के बीच 40 से 50 दंबग लोगों की संख्या अचानक ऐंन गाँव में धावा बोलते हुए फायरिंग करनी शुरू कर दी।जिससे राहुल पुत्र रामप्रसाद उम्र 18 वर्ष संगीता पत्नी रतनलाल उम्र 40 वर्ष रोशनी पत्नी प्रदीप उम्र 30 वर्ष माया पत्नी रामप्रसाद उम्र 50 वर्ष को गोलियां लगी राहुल के माथे और सिर में गोली के छर्रे लगने से काफी लहूलुहान हो गया।इन महिलाओं को भी दबंगों द्वारा की गई फायरिंग की गोलियां लगी जिससे घायल होकर वहीं पर गिर पडे। गोलियों की आवाज सुनी तो गाँव के लोग एकत्रित हो गए और दो हमलावरों को पकड़कर बुरी तरीके से मारपीट कर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस ने दोनों हमलावरों को अपने कब्जे में लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरोजनीनगर में भर्ती कराया है जिनका इलाज चल रहा है।इस संबंध में जब थाना प्रभारी सुखबीर सिंह भदौरिया से वार्ता की तो उन्होंने बताया कि काफी संख्या में लोहना के लोगों ने ऐंन गांव पर हमला किया था , जिसमें दो हमलावरों को गांव वालों ने पकड़ लिया था., दोनों हमलावरों को घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पीड़ित ने थाने पर तहरीर दी हैं , मुकदमा लिखा जा रहा है। घटना में शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द की जाएगी
इनसेट:
पीड़ित ने बन्थरा थाने पर दी मारपीट व लूट करने की तहरीर
प्रदीप पुत्र लखनलाल जानकीपुरम ने बंथरा थाने पर लूट तथा मारपीट की तहरीर दी है। प्रदीप ने थाने पर दिए गए प्रार्थना पत्र में लिखा है कि बीती शाम किसी बात को लेकर मेरे साले करन रावत पुत्र रामप्रसाद निवासी ग्राम ऐंन से विपक्षी बंटू पुत्र स्वर्गीय राधे निवासी ग्राम लोनहा से मारपीट हो गई थी।शनिवार को 60 से 70 लड़के लेकर ऐंन गाँव में धावा बोल दिया और गांव में जो भी मिला उसको असलहों के बल पर डराकर व
तीन राउंड फायर भी किया।मेरे ससुराल में जाकर महिलाओं तथा बुजुर्गों के साथ मारपीट की और महिलाओं के जेवर लूट ले गए।मेरी पत्नी डिलीवरी के लिए ऐंन गांव में अपनी बुआ के घर आई थी उनके साथ भी मारपीट की जिससे वो भी चोटिल हुई है , और गले में पहने सोने की चैन को भी छीन ले गए।