उत्तर प्रदेशलखनऊ

टावर पर चढ़ी मानसिक विक्षिप्त युवती,ससुराल आए युवक की संदिग्ध मौत

  • अधिकारियों ने समझा बुझा कर उतारा

महमूदाबाद/सीतापुर। कोतवाली क्षेत्र के मितौरा गांव में लगे मोबाईल टावर पर सोमवार की सुबह एक बाइस वर्षीय मानसिक विक्षिप्त युवती चढ़ गई। टावर पर चढ़ी युवती की सूचना पाकर अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए। मौके पर कोतवाल, चौकी इंचार्ज, फायर बिग्रेड के साथ पहुंचे। अधिकारी माइक के सहारे टावर पर चढ़ी युवती को समझा बुझा कर उतारने में सफल रहे।

मितौरा गांव निवासी शब्बीर की बाइस वर्षीया पुत्री रेशमा मानसिक रूप से विक्षिप्त बताई जा रही है। रेशमा बीती 19 सितम्बर को सिधौली पहुंच गई थी। पुलिस ने रेशमा को कोतवाली सिधौली में बैठा लिया था और उसके बताए पते पर गांव के प्रधान प्रतिनिधि विजय श्रीवास्तव को रेशमा के बारे में जानकारी देते हुए परिजनों को बुला कर सौंप दिया था।

रेशमा आए दिन डायल 112 पीआरवी को भ्रामक सूचनाएं देने के साथ राहगीरों की बाईक रोककर चाभियां ले लेती थी। सोमवार को रेशमा गांव के पूरब लगे मोबाईल टावर के सबसे ऊपर चढ़ कर जा बैठी। सूचना पाकर कोतवाल विजयेंद्र सिंह, चौकी इंचार्ज अखिलेश सिंह दमकल कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और माईक लगा कर किसी प्रकार समझाने में सफल रहे। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेशमा को पुलिस समझा कर नीचे उतार सकी। उसके उतरने के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
रेउसा/सीतापुर। थानगांव क्षेत्र में पत्नी को विदा कराने आये युवक की ससुराल में हालत बिगत गयी। परिजनों ने इलाके के लिए अस्पताल लेकर आए जहां युवक की मोत हो गयी। मृतक के परिजन ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगा रहे है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सरवन पुत्र कमलेश उम्र 25 वर्ष खरगीपुरवा मजरा सोहरिया रामपुर मथुरा का रहने वाला था।

जिसकी थानगांव थाना क्षेत्र के बछमरिया गांव निवासी रामजीवन की सुपुत्री सीमा से 3 साल पहले शादी हुई थी। युवक गुजरात में रहकर नौकरी करता था। विगत दिनों घर आया हुआ था। पति सरवन की गैरमौजूदगी में पत्नी सीमा मायके चली आयी थी। वापस आने पर जब घर में पत्नी नहीं मिली तो सरवन रविवार शाम अपनी ससुराल बछमरिया पहुंचा। जहां पत्नी को विदा कराने को लेकर ससुरालीजनों से विवाद हो गया।जिससे छुब्ध होकर युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया।

बिगड़ी हालत में ससुरालीजन युवक को लेकर महमूदाबाद प्राइवेट अस्पताल ले गए जहाँ डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर जैसे ही मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे ,वैसे ही ससुरालीजन शव को छोड़कर भाग गए। मृतक के परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ थानगांव थाने में हत्या करने का आरोप लगाते हुए सूचना दी है।जिस पर थानगांव पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस पीएम रिपोर्ट आने पर ही आवश्यक कार्यवाही करने की बात कह रही है।

Related Articles

Back to top button
Close