उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

मुख्य चिकित्साधिकारी ने किया गांधी जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण

मुख्य चिकित्साधिकारी ने किया गांधी जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण
गोपाल तिवारी

लखीमपुर खीरी – गांधी जी और शास्त्री जी की जयंती पर सीएमओ ऑफिस प्रांगण में सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता द्वारा ध्वजारोहण किया गया। उसके बाद उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए गए। साथ ही दोनों महापुरुषों को याद किया गया।
इस दौरान सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने कहा कि महात्मा गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी के आदर्शों पर आज हमें चलने की आवश्यकता है। उनकी जयंती पर हमें यह प्रण करना चाहिए कि हम देश के प्रति ईमानदार रहकर अपने कार्य को करेंगे। इसके पश्चात सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता जिला महिला चिकित्सालय पहुंचे।

जहां सीएमएस डॉ ज्योति मेहरोत्रा के साथ उन्होंने भर्ती मरीजों को फल वितरित किए और इसके बाद वह जेल अस्पताल पहुंचे, जहां जेलर व आने स्टाफ के साथ उन्होंने फल वितरित किए। इस दौरान उनके साथ एसीएमओ डॉ अनिल गुप्ता डिप्टी सीएमओ डॉ प्रमोद वर्मा, जेल अधीक्षक पीडी सिंह, डिप्टी जेलर अजय सिंह व सुनील वर्मा सहित डॉ दीपंकर रावत जेल चिकित्सा अधिकारी व सीएचओ विकास शर्मा मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
Close