आगराइलाहाबादउत्तर प्रदेशकानपुरगोरखपुरछत्तीसगढ़दिल्लीपंजाबपड़तालबरेलीब्रेकिंग न्यूज़भविष्य के नेतामेरठराजनीतिराजस्थानराज्यलखनऊवाराणसीसमग्र समाचारसाक्षात्कार

भाजपा ने महापौर और पार्षदों की जीत पर जिले में लहराया परचम

नगर निगम लखनऊ के चुनाव में सपा प्रत्याशी पहले जीतीं फिर पुर्नमतगणना में हारीं, रामनरेश रावत ने दोबारा जीत दर्ज करायी ।

समग्र चेतना संवाददाता

सरोजनीनगर । वार्ड—10 सरोजनी नगर—प्रथम में चुनाव की मतगणना पूर्ण होने के बाद सपा की रंजीता यादव पत्नी चन्र्दशेखर यादव जहाँ 350 वोटों से चुनाव जीत जाने के बाद समर्थकों ने खुशियाँ मनायी गयीं, वहीं पर चुनाव अधिकारी से माँग पर करायी गयी, मिली अपुष्ट जानकारी के अनुसार, पुनः की गयी मतगणना में सपा प्रत्याशी लगभग 26 वोटों से जहाँ चुनाव हार गयीं । वहीं पर भाजपा की गीता देवी पार्षद पद पर विजयी घोषित की गयीं । इससे नाराज होकर सपा समर्थकों ने धरना प्रदर्शन शुरु किया, जिस पर निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इसके लिए निर्वाचन आयोग को शिकायती पत्र दे सकते हैं ।

वार्ड—18 सरोजनीनगर—2 से भाजपा के कर्मठ उम्मीदवार रामनरेश रावत को आरक्षित वर्ग में आरक्षण होने से टिकट मिला । नया क्षेत्र होने के बावजूद भी अपनी दूरदर्शिता और कड़ी मेहनत और लगन से मतदाताओं में अपनी पैठ बनाकर और रात—दिन परिश्रम करके, सपा की पूर्व निर्वाचित पार्षद बीना रावत चुनाव को चुनाव हरा कर अपनी जीत दर्ज कराकर क्षेत्रीय मतदाताओं को धन्यवाद दिया । बीना रावत पहली बार भाजपा प्रत्याशी के रूप में राजा बिजली पासी—2 से चुनाव लड़ी और चुनाव जीत जाने के बाद भाजपा से मोहभंग होने के कारण, विगत वर्ष हुए विधान सभा चुनाव में भाजपा से त्यागपत्र देकर, सपा का दामन थाम लिया और सपा विधायक प्रत्याशी अभिषेक मिश्रा को चुनाव में भरपूर समर्थन देकर पार्टी में शामिल हो गयीं ।

वार्ड—6 राजा बिजली पासी—1 से भारी भरकम मतों से पार्षद पद पर विजयी हुई रजनी यादव पति प्रमोद यादव सपा के वरिष्ठ नेता के रुप में जाने— माने जाते हैं, और राजनीतिक क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनायी है । प्रमोद यादव ने अपनी पत्नी की जीत को वार्ड की जनता की जीत बतायी है । मतदाताओं को बधाई देते हुए विकास कार्य कराने के लिए, हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया ।
वार्ड—5 राजा बिजली पासी—2 जिसमें नगरीय सीमा का विस्तार करके कई गाँवों को नगर निगम में सम्मिलित कर प्रथम बार वोट देने का अवसर मिला । क्षेत्रीय मतदाताओं ने पिनवट निवासी पिंकी रावत पति लवकुश रावत पर अपना मत देकर भारी मतों से सपा की सीमा चौधरी को हराकर अपनी जीत दर्ज कराकर, पार्षद ने क्षेत्र के चहुमुखी विकास में गति प्रदान करने का जहाँ मतदाताओं को दिया गया अपना संकल्प भी दोहराया और कहा यह मतदाताओं द्वारा हमारे ऊपर किया गया भरपूर विश्वास है । किसी भी प्रकार विश्वास नहीं टूटने दिया जायेगा ।

Related Articles

Back to top button
Close