सरोजनीनगर प्रेस क्लब की मासिक बैठक सम्पन्न

सरोजनीनगर प्रेस क्लब की मासिक बैठक सम्पन्न
दो नये सदस्यों को सदस्यता दिलाए जाने के साथ ही लिए गए कई अहम फैसले
समग्र चेतना/ राहुल तिवारी
लखनऊ। प्रेस क्लब सरोजनीनगर की मासिक बैठक रविवार को सरोजनीनगर में स्कूटर इंडिया चौराहे के पास देवलोक कालोनी स्थित संगठन कार्यालय पर आयोजित हुई। प्रेस क्लब सरोजनीनगर के अध्यक्ष राज किशोर पासी के दिशा निर्देशन में आयोजित बैठक की अध्यक्षता संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजन पांडेय ने की। बैठक में संगठन के विस्तार पर मुख्य रूप से चर्चा की गई। इस दौरान बैठक में मौजूद पदाधिकारियों ने संगठन में नए सदस्यों को जोड़ने पर बल दिया।
इसके अलावा बैठक में कई अन्य अहम फैसले लिए गए। साथ ही संगठन के नियम कानूनों को सख्ती से लागू करने को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई। इस मौके पर पत्रकार डॉ. विश्राम प्रजापति और पंकज प्रजापति ने संगठन की सदस्यता ली। उनके सदस्यता लेने पर संगठन के लोगों ने दोनों लोगों को फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
बैठक में संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजन पांडेय के अलावा उपाध्यक्ष प्रदीप यादव, महामंत्री राकेश यादव, कोषाध्यक्ष आसिफ खान, सचिव अनवर कुरेशी, संगठन मंत्री मुकेश रावत, सह संगठन मंत्री रामबाबू सोनी, सदस्य इदरीश खान, रेहान खान, सुरेंद्र यादव, राहुल तिवारी, अर्जुन यादव और विनय मिश्रा आदि पत्रकार मौजूद रहे।