जाते जाते बंथरा थाना प्रभारी और एक दरोगा पर लगा गम्भीर आरोप

- गढ़ी चुनौटी के विनोद ने लगाया जबरन मारने पीटने और गाली देने का आरोप
- मुख्यमंत्री सहित अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग के अध्यक्ष व पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश को पत्र भेजकर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने मांग
राहुल तिवारी
लखनऊ। बन्थरा थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह व इसी थाने के दरोगा शैलेंद्र सिंह सेंगर की एक बार फिर तानाशाही का प्रकरण प्रकाश में आया है जब इसी बन्थरा थाना क्षेत्र के गाँव दरियापुर मजरा गढ़ी चुनौती निवासी विनोद कुमार पुत्र सोहन लाल ने थाना प्रभारी बन्थरा जितेंद्र सिंह व दरोगा शैलेंद्र सिंह सेंगर पर आरोप लगाते हुए कहा कि 11-12 अक्टूबर की मध्य रात्रि को बन्थरा पुलिस ने जबरन घर से उठाकर थाने लाकर लात घूँसों व बेल्टों से मिलकर अपने हमराही व अन्य पुलिस कर्मियों के साथ बुरी तरह से मारा पीटा था।
इतना ही नहीं जातिसूचक भद्दी भद्दी गालियाँ तक दी जबकि विनोद का कहना है कि उसके खिलाफ बन्थरा थाने में आज तक एक भी मुकदमा दर्ज नही है जबकि पुलिस ने मारपीट कर उसे थाने से ही छोड़ दिया गया था पीड़ित ने थाने से छूटने के बाद सरकारी अस्पताल में अपना मेडिकल कराया जिसमें गम्भीर चोटे पीड़ित के शरीर में आई है पीड़ित विनोद कुमार ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष अनूसूचित जाति जन जाति आयोग के अध्यक्ष एवं पुलिस महानिदेशक को पत्र भेजकर दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।