लखीमपुर खीरी जिले में पुलिस और खनन माफियाओं की साँठ गांठ के चलते नही सुरक्षित खनन अधिकारी

?कभी भी कोई भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है खनन अधिकारी के साथ। खनन अधिकारी की अवैध खनन के खिलाफ तवादतोड़ कार्यवाही से नाराज है ये गठबंधन।
? मामला लखीमपुर खीरी के कोतवाली मोहम्मदी क्षेत्र का जहाँ रोज रात में अवैध तरीके से लाई जा रही मिट्टी की ट्रालियों को सीज करते है खनन अधिकारी।
? बीती रात अबैध खनन को लेकर कोतवाली मोहम्मदी क्षेत्र में खनन अधिकारी के पहुचने के बाद नही उपलब्ध कराया कोतवाली प्रभारी ने फोर्स। करते रहे हिलाहवाली।
? जिसके चलते सत्तारूढ़ खनन माफियाओं ने खननअधिकारी से की अभद्रता।
? बड़ा सवाल जब खनन अधिकारी के पास न ही तो कोई स्टाप और न ही कोई सुरक्षा तो ऐसे में रात को खनन माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही के लिए अधिकारियों को जब लोकल की पुलिस स्टाफ का साथ न मिलना पुलिस और खनन माफियाओं के गठबंधन के चलते खनन माफियाओं को सूचना पहुच जाना अधिकारी को असुरक्षित कर देता है। जब जिले के आला अधिकारी ही नही सुरक्षित तो आम जनता किसके सहारे इससे पहले भी जिले में खनन माफियाओं द्वारा एक अधिकारी पर हो चुका है हमला। पर अब देखना ये होगा कि जिले के प्रमुख जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक दोनों ही तेज तर्रार, युवा, और वेहद ईमानदार छवि के अधिकारी है जिसके चलते माफियाओं पर कब कार्यवाही होगी ये आने बाला समय ही बताएगा
अतिविश्वसनीय स्रोत




