खेलपड़तालविश्वसमग्र समाचारसाक्षात्कार

सऊदी अरब में नौकरी के नाम पर युवक हड़पे डेढ़ लाख रूपये

सात माह से परेशान युवक ने सरकार से लगाई मदद की गुहार
सीतापुर। जनपद में धोखाधड़ी कर एक युवक को कबूतर बाजी का शिकार बनाया गया है। धोखाधड़ी का शिकार हुए युवक ने सऊदी अरब से एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। परिवार वालों ने इस वीडियो के जरिए डीएम से मिलकर उसे सकुशल भारत वापस लाने की गुहार लगाई है। वही वायरल वीडियो में भी युवक ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी उसे भारत वापस मंगाने की गुहार की है।

पीड़ित परिवार जिलाधिकारी से मिलकर युवक की सलामती के लिए गुहार लगाई है। परिवार वालों ने बताया कि सीतापुर का ही युवक अफजाल ने रुपए लेकर उसे सऊदी अरब में काम के लिए भेजा था। मामला तंबौर थाना इलाके का है यहां के निवासी मानपुर मल्लाह निवासी इकराम के लड़के 27 वर्षीय जावेद को सऊदी अरब में एक होटल में काम करने का प्रलोभन दिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक, वीजा बनवाने के नाम पर सीतापुर शहर के मन्नी चौराहा निवासी अफजाल ने 7 माह पूर्व 1 लाख 60 हजार रुपये लेकर उसे सऊदी अरब भेजा था।

सऊदी अरब पहुंचे जावेद ने एक वीडियो में बताया कि सऊदी अरब जाने के बाद उसे कोई काम नहीं मिला है और अब पिछले 7 महीनों से दर-दर भटकने को मजबूर है। उसने बताया कि वह वहां पर भीख मांग कर अपना पेट पाल रहा है और इस कड़कड़ाती ठंड के बीच उसके पास पहनने के लिए ऊनी कपड़े तक नहीं है। वायरल वीडियो में उसने बताया कि सऊदी अरब जाने के लिए उसने रुपयों का इंतजाम कर्ज पर लेकर किया था।

डीएम से मिलकर लगायी गुहार
सऊदी अरब में फंसे युवक जावेद ने एक वीडियो वायरल करते हुए देश के पीएम मोदी से सऊदी से अपने वतन वापस भारत बुलाने के लिए गुहार लगायी है। पीड़ित परिवार के मुताबिक जावेद के पास पैसों की कमी है और उसके खाने पीने के लाले पड़े हुए हैं। पीड़ित परिवार ने जिलाधिकारी से मिलकर पूरे मामले से अवगत कराया है। डीएम ने इस मामले में जल्द ही कार्यवाई अमल के लाने का आश्वशन दिया है। डीएम ने बताया कि इसे शासन के संज्ञान में लाने के लिए पत्राचार किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button
Close