उत्तर प्रदेशलखनऊ
जेई के आकस्मिक निधन पर यूपीसीएलडीएफ के चेयरमैन ने व्यक्त किया शोक

समग्र चेतना
लखनऊ। यूपीसीएलडीएफ के राज्यमंत्री स्तर के चेयरमैन वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने यूपीसीएलडीएफ विभाग में कार्यरत अवर अभियंता सिद्धिनाथ राय के आकस्मिक निधन पर शोक-संवेदना व गहरा दुःख व्यक्त किया है।
अवर अभियंता सिद्धिनाथ राय के आकस्मिक निधन पर शोक-संवेदना व्यक्त करते हुए यूपीसीएलडीएफ के राज्यमंत्री स्तर के चेयरमैन वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि अवर अभियंता(संविदा) सिद्धिनाथ राय कई वर्षो से परिश्रम, निष्ठा और लगन से विभाग में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे थे, उनके अकस्मात निधन से यूपीसीएलडीएफ संस्था को अपूरणीय क्षति हुयी है। श्री तिवारी ने ईश्वर से उनकी की पुण्यात्मा को सद्गति तथा शोक संतप्त परिवार को इस असहनीय दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।




