उत्तर प्रदेशलखनऊ
आजादी के अमृत महोत्सव पर बेहटा गाँव में लगा कोरोना बूस्टर कैंप

सैकड़ो लोगो ने लगायी बूस्टर डोज
लखनऊ! आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर रविवार को सरोजनीनगर के बेहटा गाँव में कोविड वैंक्सीनेशन बूस्टर डोज विशेष अभियान के अवसर पर स्वास्थ्य केन्द्र में सैकड़ों लोगों ने बेहटा गाँव में बूस्टर डोज (कोविडसील्ड+ को वैक्शीन) लगवायी, इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में कुंवर राजेन्द्र सिंह राजू, प्राथमिक स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डा० अपूर्व भटनागर, डाक्टर स्टाप शारदा यादव, खुशहाल गंज मण्डल अध्यक्ष शिव बक्स सिंह, योगेश तिवारी (नवीन) सेक्टर संयोजक संतोष वर्मा, राजेश सिंह, बेहटा बूथ अध्यक्ष राहुल लोधी, सोनू सिंह, मण्डल मंत्री राम सरन प्रजापति आदि लोग मौजूद रहे।




