करंट की चपेट में आकर कारपेंटर की मौत

महमूदाबाद/सीतापुर। नगर क्षेत्र के वार्ड कायस्थी टोला वार्ड में कारपेंटर को काम करते समय विद्युत करंट लग गया। विद्युत करंट लगने से कारपेंटर अचेत होकर गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। कस्बे में स्थित स्टेट बैंक से रेलवे स्टेशन जाने वाले मार्ग पर राशिद कंप्यूटर के निकट हारून (35) पुत्र यासीन अपनी कारपेंटर की दुकान चलाता था।
रविवार कि सुबह करीब दस बजे वह पड़ोस की राशिद की दुकान में कुछ काम होने के चलते गैलेंडर चला रहा था कि तभी अचानक गैलेंडर में करंट उतर आया जिसकी चपेट में आकर हारून अचेत होकर नीचे गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर मृतक की पत्नी नाजिया व बच्चे मुस्कान, अनाया व रेहान अन्य परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे। परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों द्वारा पीएम कराने से मना किए जाने पर पंचनामा भर शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपा।