उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार
तीसरे बड़े मंगल पर रामदासपुर समेत तमाम गांवों में आयोजित हुए विशाल भंडारे

राहुल तिवारी
लखनऊ। ज्येष्ठ माह के तीसरे मंगल पर सरोजनीनगर के ग्राम रामदासपुर में अनिल तिवारी व विमल तिवारी पिपरसंड ग्राम सभा के किसान नेता शिव कुमार सिंह चौहान चच्चू व श्री गांधी आदर्श अमांवा विध्यालय के नारायणपुर फतेगंज मार्ग पर हनुमान जी के मन्दिर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता कुंवर राजेन्द्र सिंह चौहान राजू ने विशाल भंडारे का आयोजन किया।
वहीं अनिल तिवारी व कुंवर राजेन्द्र सिंह चौहान राजू के द्वारा पूड़ी सब्जी के प्रसाद का वितरण व शिव कुमार सिंह चौहान चच्चू के द्वारा शर्बत का वितरण किया गया इसी तरह से सरोजनीनगर व बन्थरा में जगह जगह लोगों ने विशाल भंडारे का आयोजन किया।




