उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ समाधान दिवस
समाधान दिवस में 33 शिकायतों में 07 का हुआ त्वरित निस्तारण वाकी में कार्यवाही के आदेश
गोपाल तिवारी समग्र चेतना जिला संवाददाता लखीमपुर-खीरी
मोहम्मदी खीरी – आज तहसील दिवस मोहम्मदी में समाधान दिवस का आयोजन शासन के दिशा निर्देशों पर किया गया जिसकी अध्यक्षता उपजिलाधिकारी डा अवनीश कुमार ने की जिसमें अधिकारियों ने ना केवल समस्याओं को सुना बल्कि उनका तुरंत निस्तारण और संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही करने को भी तहसील दिवस अधिकारी महोदय ने निर्देशित किया जिसमें राजस्व विभाग की 18 पुलिस विभाग की 07 विद्युत विभाग की 03 नगर पालिका की 02 पूर्ति निरीक्षक 02 कृषि विभाग की 01 कुल 33 शिकायतें पहुंची जिसमें मौके पर राजस्व विभाग की 07 शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया वाकी शिकायतों पर संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही का आदेश दिया तहसील समाधान दिवस में दिवस अधिकारी उप जिलाधिकारी डॉ अवनीश कुमार पुलिस क्षेत्राधिकारी अरविंद कुमार वर्मा तहसीलदार सुशील शुक्ला विद्युत उपखंड अधिकारी शुभम मौर्य मोहम्मदी अधिशासी अधिकारी गुंजन गुप्ता , बरवर नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी सपना भारद्वाज पंचायत सहायक समाज कल्याण अधिकारी सहायक पंचायत अधिकारी मोहम्मदी पंचायती राज विभाग मोहम्मदी प्रभारी निरीक्षक अंबर सिंह सहित तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद रहे ।।