जनता तक विकास पहुँचाना हमारा लक्ष्य: ओम प्रकाश

इन्द्रजीत खेड़ा गाँव में दो रोडो का किया उदघाटन
समग्र चेतना/ राहुल तिवारी
लखनऊ। मोहनलालगंज क्षेत्र में मोहनलालगंज के ब्लॉक प्रमुख के पौत्र देवांश शुक्ला ने इन्द्रजीत खेड़ा गाँव में डामर रोड से शुभम् सिंह के घर तक व शिव मन्दिर से ओम प्रकाश की दुकान तक इन्टरलाकिंग रोडो का उद्घाटन कर ग्रामीणों को रोडो की सौगात दी। देवांश शुक्ला ने नारियल फोड़ कर रोडो का उद्घाटन किया|
ब्लॉक प्रमुख द्वारा लगातार मोहनलालगंज क्षेत्र में विकास कार्य किये जा रहे हैं। ब्लॉक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला विन्धेश्वरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में ईमानदार मुख्यमंत्री व देश में ईमानदार प्रधानमंत्री की सरकार है और हर जनकल्याणकारी योजना जनता तक पहुचे हर गांव में रोड पानी बिजली से कोई भी व्यक्ति अछूता न रहे इसलिए हम अपनी सरकार की मंशा पर खरे उतर रहे।
मोहनलालगंज क्षेत्र की जनता और हर क्षेत्र पंचायत सदस्य का मैं ऋणी हूं कि उसने मुझे चुना इसलिए जनता तक विकास पहुचाना हमारा लक्ष्य है। उदघाटन के अवसर पर राजेश पांडे, अभिषेक शुक्ला, प्रधान प्रतिनिधि रमेश रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य रूपाली, निर्मल सिंह, शुभम् सिंह, मंडल उपाध्यक्ष भाजपा प्रमोद कुमार सिंह, पूर्व प्रधान खुजौली रामपाल, विष्णु शंकर पाल, मनीष कुमार व रजनीश दुबे मौजूद रहे|




