उत्तर प्रदेशलखनऊ

बजरंग दल ने प्रेमी युगलों की कराई शादी

बजरंग दल ने प्रेमी युगलों की कराई शादी
रेउसा/सीतापुर। शुक्रवार को मुस्लिम धर्म की लड़की ने हिंदू धर्म के युवक से शादी रचा ली। दोनों ने भगवती मदिंर बम्हनावा मे हिंदू रीति रिवाज के साथ सात फेरे लेकर परिवारिक जीवन में ग्रहस्त किया। बम्हनावा गांव निवासी मंजीत पुत्र रमेश कुमार करीब पांच वर्ष से मुस्लिम समुदाय की लड़की से लब स्टोरी चल रही थी। मोहम्मद जीशान पुत्र मोहिद्दीन निवासी परसेंड़ी पुरवा कोतवाली परसेंड़ी की पुत्री रुखसार (18) अपने रिस्तेदारी बम्हनावा गाँव के निवासी अपने मामा हसमत व अहमद पुत्र अकबरी अली के यहा आना जाना रहता था, वही लड़का मनजीत से लव की शुरुआत हुई।

शुक्रवार की सुबह गांव के संभ्रांत व्यक्ति व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा मां भगवती मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से मुस्लिम समुदाय की लड़की वह हिंदू धर्म के लड़के के साथ विवाह वैदिक मंत्र से संपन्न किया गया। इस अवसर पर गोकुलानंद उदय अवस्थी रुपेश पांडेय अंचल मिश्रा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
Close