मोदी सरकार के नौ साल वास्तव में बेमिसाल:कौशल किशोर

मोदी सरकार के नौ साल वास्तव में बेमिसाल:कौशल किशोर
रामदासपुर गाँव के निकट स्थित स्यान मैरिज हाल में आयोजित बाटी चोखा कार्यक्रम में जुटे भाजपाई दिग्गज
राहुल तिवारी/ समग्र चेतना
लखनऊ। भारत आज विकासशील से विकसित राष्ट्र की ओर बढ़ रहा है और ये श्रेय जाता है मोदी सरकार के नौ साल को जो वास्तव में बेमिसाल हैं। उक्त विचार केंद्रीय राज्य मंत्री व मोहनलालगंज से सांसद कौशल किशोर ने सरोजनीनगर के रामदासपुर गाँव के निकट स्थित स्यान मैरिज हाल में भवानी सिंह चौहान व उनके पुत्र समग्र चेतना के पत्रकार अक्षत सिंह चौहान द्वारा चोखा बाटी कार्यक्रम में व्यक्त किए।
सरोजनीनगर के रामदासपुर गाँव के निकट स्थित स्यान मैरिज हाल में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री व मोहनलालगंज संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद कौशल किशोर सहित तमाम भाजपा नेता व क्षेत्र के तमाम समभ्रान्त व्यक्तियों ने शिरकत की। कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार के नौ साल वास्तव में बेमिसाल हैं। उन्होंने कहा कि देश को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का पीएम मोदी का संकल्प सराहनीय है और आज देश उस पथ पर अग्रसर है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश में चाहें निशुल्क राशन वितरण हो या फिर निशुल्क रसोई गैस कनेक्शन वितरण हो या फिर जनधन खाता खुलवाने या फिर पीएम आवास योजना में लोगों को अपनी छत उपलब्ध कराने का कार्य ऐसे ही सैकड़ों कार्य मोदी सरकार के कार्यकाल को श्रेष्ठ से श्रेष्ठतम बनाते हैं।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 2024 में एक बार फिर से देश में प्रचंड बहुमत से मोदी सरकार बनेगी। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा के वरिष्ठ नेता राजकुमार सिंह चौहान, प्रधान प्रतिनिधि बन्थरा संजय सिंह चौहान,विरेंद्र रावत,गंगा राम भारती डाक्टर विश्राम प्रजापति, मान्यता प्राप्त पत्रकार सुयश मिश्रा, अर्जुन यादव,पत्रकार कृष्णा सिंह, अजीत सिंह, अतुल सिंह माखन, नरपति सुमन, ज्ञान सिंह, पत्रकार मोनू सिंह चौहान पूर्व प्रधान रवि पाल सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे
 
					 
					



